ETV Bharat / international

हवाई यात्रा क्षेत्र में 2024 से पहले सुधार के संकेत नहीं

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 7:52 AM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए हवाई यात्रा क्षेत्र में सुधार के संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं. वैश्विक संगठन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का मानना है कि साल 2024 तक हवाई यात्रा क्षेत्र कोविड-19 संकट के पहले जैसी स्थिति में नहीं आ पाएगा.

air travel
हवाई यात्रा

फ्रैंकफर्ट : वैश्विक स्तर पर हवाई यात्रा क्षेत्र धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है लेकिन इसके 2024 से पहले कोविड-19 संकट से पहले के स्तर पर पहुंचने के आसार नहीं लगते.

विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने यह बात कही.

अमेरिका और अन्य विकासशील देशों के कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की धीमी गति को देखते हुए आईएटीए ने कोविड से पूर्व की स्थिति बहाल होने के अनुमानित समय को एक साल बढ़ा दिया है.

पहले उसने 2023 तक हवाई यात्रा क्षेत्र के कोविड-19 से पहले के स्तर तक पहुंचने का अनुमान जताया था.

पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल करने को लेकर जुलाई में करेंगे फैसला : पुरी

आईएटीए के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन पीयर्से ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अप्रैल में यातायात बंद होने से यह उद्योग बैठ गया था. यह उद्योग फिर से चालू होता दिख रहा है लेकिन बुरी बात है कि इसमें किसी भी तरह का सुधार बमुश्किल ही दिख रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.