ETV Bharat / international

नेपाल: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पांच जुलाई तक रोक

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:28 PM IST

नेपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पांच जुलाई तक रोक लगाई गई है. नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई.

Nepal bans flights till july
नेपाल में कोरोना का कहर

काठमांडूः नेपाल में कोरोना वायरस के 450 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई. इसके बाद सरकार ने देश में तीन और हफ्तों के लिए घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी.

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक, मंत्री परिषद द्वारा लिए गए फैसले के तहत सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के संचालन पर रोक को पांच जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

सीएएएन ने एक बयान में कहा कि फंसे हुए लोगों की वापसी, राहत मिशन, मालवाहक उड़ानों और चिकित्सा व अन्य आवश्यक सामग्री आपूर्ति संबंधी उड़ानों के संचालन के लिए सीएएएन से इस संदर्भ में विशेष अनुमति लेनी होगी.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर किराए पर लिए विमानों की विशेष उड़ानों को छोड़कर अन्य सभी उड़ानों को ऐहतियातन रोक दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 451 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,211 पहुंच गई.

मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान 67 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हो चुके कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,041 हो गया है.

पढ़ें- भारत ने नेपाल के समक्ष भारतीय युवक की मौत का मामला उठाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.