ETV Bharat / international

जापान के पीएम योशिहिदे सुगा की जनसम्पर्क प्रमुख ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:30 PM IST

yoshihide suga pro resigns
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जनसंपर्क का इस्तीफा

खबरों के अनुसार उक्त रात्रिभोज में शामिल हुए मंत्रालय के अन्य नौकरशाहों को दंडित किया गया है. वहीं 'तोहोकुशिंश' के प्रमुख ने पिछले महीने ही इस्तीफा दे दिया था. सरकार के प्रवक्ता कैस्तसुदोबू कातो ने सोमवार को संसद को बताया कि यमादा ने इस्तीफा दे दिया है.

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जनसम्पर्क मामलों की प्रमुख माकिको यमादा ने इस्तीफा दे दिया है. यमादा ने एक प्रसारक द्वारा उनके रात्रिभोज के लिए 70,000 येन (700 अमेरिकी डॉलर) दिए जाने की बात स्वीकार की थी. 2019 के इस मामले पर हाल ही में संसद में उन्हें विपक्षी सांसदों ने घेरा था और इस संबंध में उनसे सोमवार को और सवाल भी किए जाने हैं.

यमादा ने पहले कहा था कि उन्हें कुछ याद नहीं है या उन्हें स्थिति की पूर्ण जानकारी नहीं है. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के संवाददाता सम्मेलन में सवाल पूछने के लिए पत्रकारों को चुनने की जिम्मेदारी भी यमादा की थी. इस मामले में प्रसारक 'तोहोकुशिंशा फिल्म कोर' सवालों में है, जिसमें सुगा के बेटे काम करते हैं. इसने एक ऐसे राष्ट्र में वंशवाद का संदेह पैदा कर दिया है, जहां अच्छी नौकरी दुर्लभ ही बिना किसी जान-पहचान के मिल पाती है.

भव्य भोज स्वीकार करना नौकरशाही की नैतिकता का बनाए रखने वाले नियमों का उल्लंघन है. मंत्रालय के अधिकारियों ने कथित तौर पर ऐसे कई भोज स्वीकार किए और साथ ही 'कैब' का किराया भी लिया. खबरों के अनुसार उक्त रात्रिभोज में शामिल हुए मंत्रालय के अन्य नौकरशाहों को दंडित किया गया है. वहीं 'तोहोकुशिंश' के प्रमुख ने पिछले महीने ही इस्तीफा दे दिया था. सरकार के प्रवक्ता कैस्तसुदोबू कातो ने सोमवार को संसद को बताया कि यमादा ने इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं है.

पढ़ें: जापान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत

कातो ने बताया कि प्रधानमंत्री सुगा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि यमादा की बीमारी के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.