ETV Bharat / international

भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 3:27 PM IST

भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ विवेक लाल को दुबई में 'रिटोसा फैमिली समिट्स' में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

डॉ विवेक लाल
डॉ विवेक लाल

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ विवेक लाल को दुबई में 'रिटोसा फैमिली समिट्स' में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सर एंथनी रिटोसा ने पुरस्कार समारोह में कहा, ' आप 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' के हकदार हैं और मैं आपको उन सभी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं, जो हमारी इस दुनिया को एक बेहतर स्थान बना रही हैं. अपने बेमिसाल काम के जरिए इसे जारी रखिए.'

कार्यक्रम के संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. लाल को भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. उन्हें 'उत्कृष्ट दृष्टिकोण, समर्पण और सफलता' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

डॉ. लाल को यह पुरस्कार संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी की उपस्थिति में दिया गया.

पढ़ें - विशेष स्ट्रीट फूड की अवधारणा लंदन में पेश करने को तैयार भारतीय मूल की शेफ

इस कार्यक्रम में विश्व के कई प्रभावशाली नेता शामिल हुए. इनके अलावा कारोबारी समूह के मालिक, शेख, शाही परिवार के लोग, निजी निवेश कम्पनियों के पेशेवर आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.