ETV Bharat / international

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक : पुतिन उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, निमंत्रण स्वीकार

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 11:02 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने का चीन के अपने समकक्ष और 'अच्छे मित्र' शी जिनपिंग का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान ने कहा है कि कि दोनों देश पुतिन के चीन दौरे को लेकर एक दूसरे के करीबी संपर्क में हैं.

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक पुतिन
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक पुतिन

बीजिंग : रूस के राष्ट्रपति पुतिन अगले साल फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए बीजिंग आएंगे. पुतिन 2019 में मध्य चीन के वुहान प्रांत में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद जिनपिंग से आमने सामने की बैठक करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष होंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह चीन के मानवाधिकार उल्लंघन को देखते हुए इन खेलों के कूटनीतिक बहिष्कार की योजना बना रहे हैं.

पुतिन के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक समारोह में आने को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चीन और रूस के बीच बड़ी प्रतियोगिताओं में एक साथ जश्न मनाने की परंपरा है. 2014 में शी ने रूस के सोच्चि में शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था.' उन्होंने कहा, 'अब राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने अच्छे मित्र पुतिन को बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने खुशी के साथ निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.'

उन्होंने कहा, 'हमारा विश्वास है कि यह एक बार फिर चीन और रूस की साझेदारी को दर्शाता है जो सर्वश्रेष्ठ हित के लिए एक-दूसरे की मदद करते हैं. हम उम्मीद और विश्वास है कि दोनों देशों के खिलाड़ी नए रिकॉर्ड बनाएंगे और शानदार तथा सुरक्षित ओलंपिक के आयोजन में हम नए योगदान देंगे.'

बाइडेन ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के कूटनीतिक बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं.

2008 में ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है चीन
बीजिंग अगले साल फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक के भव्य आयोजन की तैयारियां कर रहा है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला शहर बन जाएगा. शहर में 2008 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें- Beijing Olympic 2022 के लिए चीन ने तैयार किया है एक बेहद सुंदर स्टेडियम, VIDEO देख भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड की वादियां

अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और कई अन्य पश्चिमी देशों के कूटनीतिक बहिष्कार का हिस्सा बनने की उम्मीद थी जिसका मतलब होगा कि इनके नेता और राजनयिक उद्घाटन और समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन उनके खिलाड़ी खेलों में हिस्सा लेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.