ETV Bharat / international

पाकिस्तान दे रहा 21 खूंखार आतंकियों को वीआईपी ट्रीटमेंट

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:10 PM IST

पाकिस्तान की गर्दन पर फाइनेंशल एक्शन टास्क फोर्स की तलवार लटकी हुई है. इसके बाद भी वह आतंकवादियों का पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान कुछ खुंखार अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट भी दे रहा है. पाकिस्तान जिन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. वह भारत में मोस्ट वॉटेड हैं. इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का शामिल है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम

इस्लामाबाद : पाकिस्तान पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की तलवार लटकी है. बावजूद पाक आतंकवादियों को पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान कुछ आतंकवादियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है. इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का आतंकी रंजीत सिंह नीता शामिल है.

सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के पाखंड के बारे में चिंतित है जो एक तरह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिखावा कर रहा है. वहीं दूसरी तरह उन्हें वित्त पोषण दे रहा है.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार 21 आतंकियों को वीआईपी सुरक्षा मुहैया करवा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई की लिस्ट के अनुसार वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने वाले आतंकवादियों में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, बब्बर खालसा इंटरनेशनल चीफ वाधवा सिंह, इंडियन मुजाहिद्दीन चीफ रियाज भटकल, आतंकी मिर्जा शादाब बेग और अफिफ हसन सिद्दिबापा समेत कई सामिल हैं. इनमें कई ऐसे आतंकी हैं, जो भारत में मोस्ट वॉटेड हैं, फिर भी पाकिस्तान उन्हें पनाह दे रहा है.

भारत ने बार-बार पाकिस्तान को बेनकाब किया है, जो आतंकवादी समूहों को प्रायोजित कर रहा है और उन्हें प्रशिक्षित कर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले महीने पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों के 88 सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए थे. इनमें जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद अहमद, जैश का मोहम्मद मसूद अजहर, जकीउर रहमान लखवी और इब्राहिम सूची में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.