ETV Bharat / international

'अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है अफगानिस्तान'

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:29 PM IST

तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा कि देश पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहता है. पढ़ें पूरी खबर...

तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी
तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी

काबुल : अफगानिस्तान में नवगठित तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री (Acting Foreign Minister) आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) ने कहा कि देश पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना चाहता है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को काबुल में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस्लामिक अमीरात अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहता है और पड़ोसी राज्यों सहित सभी देशों के साथ सह-अस्तित्व चाहता है. यह हमारा संदेश है.

मुत्ताकी ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा और नया प्रशासन किसी को भी किसी के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा.

उन्होंने कहा, एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान पड़ोसी राज्यों, क्षेत्र और पूरी दुनिया के फायदे के लिए है. हालांकि उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर दबाव बनाने से किसी को फायदा नहीं होगा. बता दें, 15 अगस्त को काबुल पर अधिकार करने के बाद तालिबान ने 7 सितंबर को कार्यवाहक सरकार की घोषणा की.

मुत्ताकी ने अफगानों से देश की अर्थव्यवस्था सहित सद्भावना, भाईचारे और एकता के साथ एकजुट होने और पुनर्निर्माण करने का भी आह्वान किया.

समारोह को संबोधित करते हुए, कार्यवाहक वाणिज्य और उद्योग मंत्री नूरुद्दीन अजीजी ने देशों के साथ व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के प्रति प्रतिबद्धता जताई.

पढ़ें : अमेरिका ने कहा, तालिबान के अंतरराष्ट्रीय संबंध उसकी कार्रवाइयों पर निर्भर

अजीजी ने कहा, 'संबंधित संस्थाओं के साथ परामर्श और सहयोग में, आर्थिक विशेषज्ञ और व्यवसायी देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने, गरीबी को कम करने और एक आत्मनिर्भर अफगानिस्तान का निर्माण करने की पूरी कोशिश करेंगे.'

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.