ETV Bharat / international

दुनिया 2 प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है : संयुक्त राष्ट्र

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:14 AM IST

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ हैं दुनिया दो प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है. जिसमें एक नेतृत्व अमेरिका तो दूसरे का चीन करेगा.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्रः चीन अमेरिका के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. अभी हाल ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 10 फीसदी अतिरिक्त कर लगाया है. दोनों देशों के बीच व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनावों के बढ़ने के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेताया है कि दुनिया दो प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है, जिनमें एक का नेतृत्व अमेरिका करेगा और दूसरे का चीन.

चीन व अमेरिका के बीच के तनावों का जिक्र करते हुए गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा, दो बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव से मैं परेशान हूं.

हालांकि, गुटेरेस ने चीन व अमेरिका का नाम नहीं लिया.

गुटेरेस ने कहा, हमें शीत युद्ध से सबक लेने की जरूरत है और नए युद्ध से बचने की जरूरत है.

वैश्विक तौर पर खतरों का विवरण देते हुए गुटेरेस ने 'शांति के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज करने' का वादा किया.

शीत युद्ध के परिदृश्य की तरफ संभावित वापसी के बारे में उन्होंने कहा, भविष्य में ज्यादा दूर नहीं जाते हुए मैं दो प्रतिस्पर्धी समूहों का उदय होता देखता हूं. इसमें प्रत्येक के पास अपनी मुद्रा, व्यापार और वित्तीय नियम, उनके खुद के इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीति और उनके विरोधाभासी भू-राजनीतिक व सैन्य दृष्टिकोण हैं.

उन्होंने कहा, हमारे पास अभी भी इससे बचने का समय है.. नेतृत्व के रणनीतिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता व प्रतिस्पर्धा के हितों के प्रबंधन से हम दुनिया को एक सुरक्षित रास्ते पर ले जा सकते हैं.

यह उभरता खतरा अमेरिका व चीन के बीच कई मोर्चो पर दिख रहा है. इसमें अमेरिका व चीन के बीच अवरुद्ध बातचीत के बीच टैरिफ व जावाबी टैरिफ का व्यापार युद्ध शामिल है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 300 अरब डॉलर के चीनी सामानों के आयात पर 10 फीसदी कर की घोषणा की.

पढ़ेंः ट्रंप ने चीन के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की

अमेरिका संभावित जासूसी के डर के बीच चीन की 5जी संचार प्रणाली के अपनाने पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है.

इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन व दूसरे लोकतंत्र के बीच टकराव शामिल है. चीन 'वन रोड, वन बेल्ट' के जरिए अपने व्यापार व विकास को विस्तार दे रहा है.

Intro:Body:

दुनिया 2 प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है : गुटेरेस



अरुल लुईस (21:50) 





संयुक्त राष्ट्र, 2 अगस्त (आईएएनएस)| व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनावों के बढ़ने के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेताया है कि दुनिया दो प्रतिस्पर्धी समूहों में बंट सकती है, जिनमें एक का नेतृत्व अमेरिका करेगा और दूसरे का चीन।



चीन व अमेरिका के बीच के तनावों का जिक्र करते हुए गुटेरेस ने संवाददाताओं से कहा, "दो बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव से मैं परेशान हूं।"



हालांकि, गुटेरेस ने चीन व अमेरिका का नाम नहीं लिया।



गुटेरेस ने कहा, "हमें शीत युद्ध से सबक लेने की जरूरत है और नए युद्ध से बचने की जरूरत है।"



वैश्विक तौर पर खतरों का विवरण देते हुए गुटेरेस ने 'शांति के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज करने' का वादा किया।



शीत युद्ध के परिदृश्य की तरफ संभावित वापसी के बारे में उन्होंने कहा, "भविष्य में ज्यादा दूर नहीं जाते हुए मैं दो प्रतिस्पर्धी समूहों का उदय होता देखता हूं। इसमें प्रत्येक के पास अपनी मुद्रा, व्यापार और वित्तीय नियम, उनके खुद के इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीति और उनके विरोधाभासी भू-राजनीतिक व सैन्य दृष्टिकोण हैं।"



उन्होंने कहा, "हमारे पास अभी भी इससे बचने का समय है.. नेतृत्व के रणनीतिक सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता व प्रतिस्पर्धा के हितों के प्रबंधन से हम दुनिया को एक सुरक्षित रास्ते पर ले जा सकते हैं।"



यह उभरता खतरा अमेरिका व चीन के बीच कई मोर्चो पर दिख रहा है। इसमें अमेरिका व चीन के बीच अवरुद्ध बातचीत के बीच टैरिफ व जावाबी टैरिफ का व्यापार युद्ध शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 300 अरब डॉलर के चीनी सामानों के आयात पर 10 फीसदी कर की घोषणा की।



अमेरिका संभावित जासूसी के डर के बीच चीन की 5जी संचार प्रणाली के अपनाने पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है।



इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन व दूसरे लोकतंत्र के बीच टकराव शामिल है। चीन 'वन रोड, वन बेल्ट' के जरिए अपने व्यापार व विकास को विस्तार दे रहा है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.