ETV Bharat / international

अमेरिका ने टिकटॉक और वीचैट पर लगाया बैन

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:01 PM IST

अमेरिका ने शुक्रवार को आदेश जारी किए कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक और वीचैट पर रविवार से प्रतिबंध लगा रहा है.

TikTok
चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक

वॉशिंगटन : चाइनीज वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक के लिए एक और बुरी खबर है. अमेरिकी वाणिज्य विभाग के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार यानि की 27 सितंबर से टिकटॉक पर बैन लगाने की घोषणा की है.

अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एक ऑर्डर जारी किया है, जिसके मुताबिक रविवार यानी 20 सितंबर से अमेरिका में चाइनीज वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक और वीचैट को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. माना जा रहा है कि ट्रंप अपने इस फैसले को 20 सितंबर से पहले वापस भी ले सकते हैं.

प्रतिबंध से ऐसे बच सकती है कंपनी
पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए थे, जिसके तहत दोनों चीनी कंपनियां अपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को दे कर ही प्रतिबंध से बच सकती हैं.

पढ़ें: चीनी हैकरों पर भारत सहित कई देशों का डाटा चुराने का आरोप

इससे पहले भारत में टिकटॉक बैन
बता दें कि अमेरिका में टिकटॉक के करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं. इससे पहले भारत में टिकटॉक को बैन किया गया था. दरअसल बाइटडांस, टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन को वहां की कंपनियों के हाथों बेचने की दिशा में बहुत गंभीरता से बात कर रही है.

टिकटॉक की खरीद को दी थी मंजूरी
इससे पहले ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वॉलमार्ट की संभावित भागीदारी के साथ, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल को चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाले एक वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक की खरीद को मंजूरी दी थी.

'चीन के साथ इसका कोई लेना-देना नहीं'
ट्रंप ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि मैंने इस सौदे को अपना कीमती समय दिया है. चीन के साथ इसका कोई लेना-देना नहीं है, यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा. ट्रंप ने कहा कि वॉलमार्ट उस सौदे में भी हिस्सा ले सकता है जो टेक्सास में स्थित एक नई कंपनी के निर्माण को देखेगा, जो कि टिकटॉक के अमेरिकी संचालन को ग्रहण करेगा.

पढ़ें: ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में डिजिटल रूप से हिस्सा लेंगे

पांच बिलियन अमेरिकी डालर का दान
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा मैंने इस अवधारणा में समझौते को मंजूरी दे दी है. यह अमेरिका के लिए एक बड़ी बात है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस सौदे में एक शिक्षा कार्यक्रम के लिए पांच बिलियन अमेरिकी डालर का दान शामिल होगा.

कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क सेवा पर प्रतिबंध
शुक्रवार को अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि ट्रंप के कार्यकारी आदेश 20 सितंबर से लागू हो जाएंगे. 20 सितंबर से वीचैट के लिए और 12 नवबंर से टिकटॉक के लिए अमेरिका में ऐसी किसी भी इंटरनेट होस्टिंग सेवा पर प्रतिबंध रहेगा, जो इन मोबाइल एप्लिकेशन के संचालन का प्रावधान करती हों. इनमें कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क सेवा पर प्रतिबंध भी शामिल होगा, जो उसे संचालन या उसके अनुकूलन के सक्षम बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.