ETV Bharat / international

US ने सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान से 4 नागरिकों को 'तीसरे देश' पहुंचाने की पुष्टि की

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 10:45 PM IST

अमेरिकी सैनिकों
अमेरिकी सैनिकों

अधिकारी ने पुष्टि की कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों (US Soldiers) की वापसी के बाद ये पहले चार अमेरिकी हैं जिनकी मदद हमने इस तरह से निकालने में की.

इस्लमाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US Foreign Department) के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उनके देश ने अपने चार नागरिकों को अफगानिस्तान (Afganisthan) से जमीन के रास्ते 'तीसरे देश' पहुंचाने में मदद की है. अमेरिका की अपने सैनिकों की युद्धग्रस्त देश से वापसी के बाद नागरिकों की निकासी का यह पहला प्रयास है. अधिकारी ने सीएनएन से कहा कि जब ये अमेरिकी नागरिक (US Citizen) सीमा पार कर तीसरे देश में पहुंचे तब हमारे दूतावास से उनका अभिवादन किया.

यहां से प्रकाशित डॉन अखबार ने अपनी खबर में बताया कि अधिकारी ने उस देश की पहचान जाहिर नहीं की है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने अपने नागरिकों को निकालने में किया, लेकिन जमीनी रास्ते के लिहाज से पाकिस्तान, अफगानिस्तान का सबसे करीबी देश है.

अधिकारी ने पुष्टि की कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों (US Soldiers) की वापसी के बाद ये पहले चार अमेरिकी हैं जिनकी मदद हमने इस तरह से निकालने में की.

पढ़ें : अमेरिकी सेना ने काबुल छोड़ा, रह गए कई अमेरिकी और अफगान

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत डॉ.असद मजीद खान ने डॉन को बताया कि हम नहीं जानते कि उन्होंने किस रास्ते का इस्तेमाल किया लेकिन हमें अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की सुविधा देने कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों को निकालने में हर संभव मदद और सुविधा प्रदान कर रहा है.

राजदूत खान ने बताया कि अबतक नौ हजार से अधिक लोगों को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से निकाला गया है और इस्लामाबाद अब भी लोगों को निकालने के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के संपर्क में है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.