ETV Bharat / international

भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका की बारीकी नजर

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:10 PM IST

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर अमेरिका करीब से नजर बनाए हुए है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही. बता दें कि अगले सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता होने वाली है. जाहिर है कि वार्ता में चीन के साथ चल रहे विवाद पर चर्चा जरूर होगी.

US closely watching border row
प्रतीकात्मक फोटो

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और वह नहीं चाहता कि तनाव और बढ़े.

अधिकारी ने अगले हफ्ते नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच शुरू हो रहे 2+2 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि ट्रंप प्रशासन रक्षा उपकरण बेचने के अलावा संयुक्त सैन्य अभ्यासों और सूचनाओं के आदान-प्रदान से जरिये भारत को सहयोग दे रहा है.

उन्होंने कहा हम एक सरकार के रूप में हिमालय क्षेत्र की स्थिति पर बारीकी और सूझ-बूझ के साथ नजर रखे हुए हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हालात और तनावपूर्ण न हों.

पढ़ें-चीन से निपटने के लिए भारत-अमेरिका को मिलकर करना होगा काम

अधिकारी ने कहा इन सभी क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग जारी है और इसे केवल हिमालय पर तनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर इस साल मई से गतिरोध चल रहा है. इससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा हुआ है.

दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर कई वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

चीन ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में पेंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.