ETV Bharat / international

ट्विटर 20 जनवरी को बाइडेन को सौंपेगा अमेरिकी राष्ट्रपति का अकाउंट

जो बाइडेन के 20 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्विटर अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक 'पोटस' अकाउंट को उन्हें सौंप देगा. ट्विटर ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट (@POTUS) पर 32.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

united states twitter account
जो बाइडेन
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:42 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक 'पोटस' अकाउंट का नियंत्रण राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए जो बाइडेन को 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण करते ही सौंप देगा. ट्विटर ने कहा है कि भले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में हार नहीं मानी है, लेकिन वह इस हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा करेगी.

पोटस (प्रेसीडेंट ऑफ यूएस या पीओटीयूएस) अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर खाता है और यह डोनाल्ड ट्रंप के उस खाते से अलग है, जिससे वह ट्वीट किया करते हैं.

78 वर्षीय बाइडेन अगले साल 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएंगे.

ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सौंपने की प्रक्रिया में ट्रंप की टीम और नए राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडेन की टीम के बीच सूचना साझा करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

कंपनी ने कहा कि इस खाते पर मौजूदा सभी ट्वीट को संग्रह कर रखा जाएगा और शपथ ग्रहण के दिन बिना किसी ट्वीट के नए खाते के रूप में उसे बाइडेन को सौंप दिया जाएगा.

ट्विटर के प्रवक्ता निक पेसिलियो ने एक ई-मेल में कहा कि ट्विटर 20 जनवरी, 2021 को ह्वाइट हाउस के संस्थागत ट्विटर खातों के हस्तांतरण की सक्रियता से तैयारी कर रही है.

पढ़ें- अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना से संक्रमित

कंपनी के अनुसार, इसी तरह ह्वाइट हाउस, उप-राष्ट्रपति आदि के ट्विटर खातों के साथ भी होगा.

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक 'पोटस' अकाउंट का नियंत्रण राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए जो बाइडेन को 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण करते ही सौंप देगा. ट्विटर ने कहा है कि भले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में हार नहीं मानी है, लेकिन वह इस हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा करेगी.

पोटस (प्रेसीडेंट ऑफ यूएस या पीओटीयूएस) अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर खाता है और यह डोनाल्ड ट्रंप के उस खाते से अलग है, जिससे वह ट्वीट किया करते हैं.

78 वर्षीय बाइडेन अगले साल 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएंगे.

ट्विटर ने कहा कि अकाउंट को सौंपने की प्रक्रिया में ट्रंप की टीम और नए राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडेन की टीम के बीच सूचना साझा करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

कंपनी ने कहा कि इस खाते पर मौजूदा सभी ट्वीट को संग्रह कर रखा जाएगा और शपथ ग्रहण के दिन बिना किसी ट्वीट के नए खाते के रूप में उसे बाइडेन को सौंप दिया जाएगा.

ट्विटर के प्रवक्ता निक पेसिलियो ने एक ई-मेल में कहा कि ट्विटर 20 जनवरी, 2021 को ह्वाइट हाउस के संस्थागत ट्विटर खातों के हस्तांतरण की सक्रियता से तैयारी कर रही है.

पढ़ें- अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना से संक्रमित

कंपनी के अनुसार, इसी तरह ह्वाइट हाउस, उप-राष्ट्रपति आदि के ट्विटर खातों के साथ भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.