ETV Bharat / international

अमेरिका में खराब मौसम के चलते स्पेसएक्स का प्रक्षेपण टला

author img

By

Published : May 28, 2020, 6:13 PM IST

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इतिहास रचने से चूक गई. खराब मौसम के चलते स्पेसएक्स का पहला प्रक्षेपण टाल दिया गया है. स्पेसएक्स का एक रॉकेट बुधवार दोपहर को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने वाला था. अब यह लॉन्चिंग 30 मई को होगी. जानें विस्तार से...

space x
स्पेस एक्स

फ्लोरिडा : इतिहास रचने के बेहद नजदीक आकर स्पेसएक्स रॉकेट का प्रक्षेपण टाल दिया गया है. दरअसल यह प्रक्षेपण खराब मौसम के कारण टाला गया. उड़ान पर जाने के 17 मिनट से कम समय के पहले स्पेसएक्स रॉकेट जहाज को बंद किया गया. अब प्रक्षेपण शनिवार को किया जाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बुधवार दोपहर को अंतरिक्षयान लिफ्ट करना था, जोकि वाणिज्यिक क्षेत्र के अंतरिक्ष यान में एक नए युग की शुरुआत होता. लगभग एक दशक में पहली बार अमेरिका से अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्च करने के व्यवसाय में नासा खुद को फिर से तैयार कर रहा है.

बता दे जब से 2011 में अंतरिक्ष शटल को हटाया गया था, तब से नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने के लिए रूसी रॉकेटों पर भरोसा जताता आया है.

नासा ने वायरस फैलने के बावजूद तैयारियों को आगे बढ़ाया, लेकिन इस कार्यक्रम के लिए कैनेडी में अतिथि सूची को बेहद सीमित रखा और दर्शकों को घर पर रहने के लिए कहा.

फिर भी हजारों लोग पुल और समुद्र तट पर लॉचिंग देखने के लिए इकट्ठा हुए. उनमें से कई ने मास्क तक नहीं पहना था और छः फीट की सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.

वहीं अंतरिक्ष एजेंसी ने अनुमान लगाया था कि 17 लाख लोग ऑनलाइन लॉन्च की तैयारी देख रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.