ETV Bharat / international

भारतीय-अमेरिकी सांसद ने भारत में कोविड-19 संकट पर कमला हैरिस से की मुलाकात

author img

By

Published : May 13, 2021, 2:07 PM IST

कांग्रेस में सबसे लंबे समय से सदस्य रहे भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने यहां व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भारत में कोविड-19 संकट पर चर्चा की.

भारतीय-अमेरिकी सांसद
भारतीय-अमेरिकी सांसद

वाशिंगटनः भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने यहां व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. कमला हैरिस से मिलकर अमी बेरा ने भारत में कोविड-19 संकट पर चर्चा की.

व्हाइट हाउस में हैरिस के साथ कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) की बैठक के दौरान इस विषय में चर्चा की गई. बैठक के बाद बेरा ने कहा कि मैं भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के बारे में उपराष्ट्रपति से सीधे बात करने का अवसर दिये जाने की सराहना करता हूं.

पढ़ेंः इजराइल के हवाई हमले में गाजा सिटी की बहुमंजिला इमारत जमींदोज

उन्होंने कहा कि बैठक में मैने भारतीय लोगों को निधि, तकनीकी विशेषज्ञता और टीके समेत तत्काल आवश्यक संसाधन भेजने के लिए बाइडन प्रशासन का आभार जताया है.

बेरा ने कहा कि वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा भारत की सहायता के लिए संसाधन जुटाने में मदद में हैरिस के नेतृत्व की भी प्रशंसा करते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि भारत समेत दुनियाभर में महामारी को रोकने के लिए मदद करने में अमेरिका एक सक्रिय वैश्विक नेता की भूमिका निभाता रहेगा. इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने के लिए अमेरिकी नेतृत्व महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.