ETV Bharat / international

अमेरिका : आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्रों ने संस्थान के लिए पांच करोड़ डॉलर का दान एकत्र किया

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 4:05 PM IST

अमेरिका में रहवने वाले आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्रों ने दानदाताओं की मदद से पैसे जुटाए हैं जो वे आईआईटी बॉम्बे को दान करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

iit bombay
iit bombay

वॉशिंगटन : प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई के अमेरिका में स्थित पूर्व छात्र समूह ने संस्थान के लिए 3,300 से अधिक दानदाताओं की मदद से जुटाए गए पांच करोड़ डॉलर उसे दान करने की घोषणा की है.

एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया कि आईआईटी मुंबई में छात्रों, पूर्व छात्रों, संकाय और अनुसंधान को सहायता देने के लिए स्थापित किए गए अमेरिका के गैर लाभकारी परमार्थ संगठन आईआईटी, मुंबई हैरिटेज फाउंडेशन (आईआईटीबीएचएफ) ने एक डिजिटल समारोह में यह जानकारी दी, जिसमें संस्थान के कई पूर्व छात्रों और पूर्व एवं मौजूदा निदेशकों ने हिस्सा लिया.

आईआईटीबीएचएफ ने 19 जुलाई को संस्थान के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. आयोजकों के अनुसार, 3,300 से अधिक दान दाताओं से पांच करोड़ डॉलर की राशि एकत्र की गई थी. संगठन ने 575 छात्रवृत्तियों में मदद की है, जिससे लगभग 5,000 छात्रों को लाभ हुआ है . उसने 25 प्रमुख केंद्रों, स्कूलों और प्रयोगशालाओं के निर्माण और स्थापना के लिए भी वित्तीय मदद दी है.

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने जी-7 से 20 प्रतिशत कोविड टीके दान करने का आग्रह किया

आईआईटीबी हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डी सी अग्रवाल ने कहा, 'यह हमारी नींव को याद करने, हमारी उपलब्धियों की खुशी मनाने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने का अवसर है.'

आईआईटी मुंबई के निदेशक सुभाशीष चौधरी ने पिछले 25 वर्ष में मिले योगदान के लिए हेरिटेज फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.