ETV Bharat / international

अमेरिका : प्रतिनिधि सभा में बहुमत से पारित हुआ पोस्‍टल सर्विस विधेयक

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 4:39 PM IST

अमेरिका में डाक मतपत्रों में देरी पर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने वह विधेयक पारित कर दिया है. अमेरिकी डाक सेवा के कामकाज में किए गए बदलावों को पलट देगा. अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने चर्चित यूएस पोस्‍टल सर्विस विधेयक को पारित कर दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

House passes bill
अमेरिका में डाक मतपत्रों में देरी पर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने विधेयक पारित कर दिया

वॉशिंगटन : अमेरिका में डाक मतपत्रों में देरी पर तीखी बहस के बाद हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) ने वह विधेयक पारित कर दिया, जो हाल ही में अमेरिकी डाक सेवा के कामकाज में किए गए बदलावों को पलट देगा और देश में राष्ट्रपति चुनाव से पहले एजेंसी को 25 अरब डॉलर की राशि देने का प्रावधान रखेगा.

स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने रिपब्लिकन्स की आपत्तियों से सांसदों को अवगत कराया और उन्हें स्टंट बता कर खारिज कर दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान नहीं कराने की मांग की. इससे पहले शनिवार के एक ट्वीट में उन्होंने डाक के जरिए मतदान नहीं कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा है कि वह डाक सेवा के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं देना चाहते हैं.

पोस्‍टल सर्विस विधेयक पारित.

पढ़ें: उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नामांकन महत्वपूर्ण है : प्रमिला जयपाल

पेलोसी ने कैपिटल में कहा कि, 'राष्ट्रपति जो कह रहे हैं उस पर ध्यान मत दीजिए, क्योंकि यह सब मतदान को दबाने के लिए है.' पेलोसी ने डाक सेवा को अमेरिकी लोगों को जोड़ने वाला देश का 'खूबसूरत धागा' बताया और कहा कि, मतदाताओं को राष्ट्रपति की चेतावनियों की अनदेखी करनी चाहिए.

डाक के जरिए मतदान का विकल्प चुने
गौरतलब है कि डाकपत्र व्यवधान को लेकर मचे हंगामे ने देश में होने वाले चुनाव के वक्त डाक विभाग को मुख्य चर्चा में ला दिया है. ऐसी उम्मीद है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त लाखों लोग डाक के जरिए मतदान का विकल्प चुन सकते हैं.

पक्ष में 257, विरोध में 150 मत पड़े
राष्ट्रपति ने मतदान से पहले ट्वीट किया कि, 'यह एक और छलावा है.' रिपब्लिकन पार्टी के 24 से अधिक सांसदों ने राष्ट्रपति के रुख के विपरीत विधेयक के पक्ष में मतदान किया. विधेयक के पक्ष में 257 मत पड़े वहीं विरोध में 150 मत पड़े.

पारित हो गया विधेयक
विधेयक यहां से तो पारित हो गया है, लेकिन यह ग्रैंड ओल्ड पार्टी (जीओपी) अथवा रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट में रुक सकता है. ह्वाइट हाउस ने कहा है कि, राष्ट्रपति इस पर वीटो करेंगे.

Last Updated : Aug 23, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.