ETV Bharat / international

कोलंबिया में फैक्टरी में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 29 जख्मी

author img

By

Published : May 11, 2019, 10:06 AM IST

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए.

घटनास्थल की तस्वीर

बोगोटा: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 17 बच्चों समेत 29 अन्य घायल हो गए.

घटनास्थल का वीडियो

बता दें कि इस फैक्टरी में बारूद रखा हुआ था.अग्निशमन विभाग के एक सूत्र ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें- आतंकी गढ़ इदलिब में हवाई हमला, 22 की मौत, कई घायल

फैक्टरी में तेजो या ट्रेमेक नामक स्थानीय 'एंडियन गेम के लिए विक्स बनाए जाते थे, जिसमें धातु के डिस्क को उन लक्ष्यों पर फेंका जाता है जिनमें बारूद होता है और इसके प्रभाव से उनमें विस्फोट होता है.
सूत्र के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BOGOTA FES6
COLOMBIA-EXPLOSION
Four dead, 29 injured in Colombian factory explosion
         Bogota, May 11 (AFP) Four people died and 29 were injured, including 17 children, following an explosion at a factory where gunpowder is handled in Colombia's capital Bogota on Friday, authorities said.
         "There are four people without vital signs," a fire brigade source told AFP.
         The explosion happened at midday in a factory that produces wicks for a local Andean game called tejo or turmeque, in which metal discs are thrown at targets that contain gunpowder and explode on impact.
         "The causes of the accident are being investigated," the fire service source said. (AFP)
TIR
TIR
05110429
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.