ETV Bharat / international

राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम हो सकते हैं पाक में अमेरिका के नए राजदूत

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:25 AM IST

diplomat-donald-armin-blom-may
diplomat-donald-armin-blom-may

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम को पाकिस्तान में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राजनयिक डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम को पाकिस्तान में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ब्लोम वर्तमान में ट्यूनीशिया में अमेरिका के राजदूत हैं और उनकी अरबी भाषा पर अच्छी पकड़ है.

ये भी पढ़े-एफबीआई करेगा न्यू मैक्सिको में भारतीय रेस्तरां पर हमले की जांच

इससे पहले, वह ट्यूनिस में लीबिया के विदेश कार्यालय में भी सेवाएं दे चुके हैं, यरुशलम में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत और अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अरब प्रायद्वीप मामलों के कार्यालय के निदेशक के तौर पर भी उन्होंने सेवाएं दी हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राजनीतिक सलाहकार, मिस्र की राजधानी काहिरा में अमेरिकी दूतावास में आर्थिक एवं राजनीतिक मामलों के मंत्री-सलाहकार के रूप में भी वह काम कर चुके हैं.

इनके अलावा, ब्लोम ने बगदाद में बहुराष्ट्रीय बल सामरिक संबंध प्रकोष्ठ में नागरिक सह-निदेशक, कुवैत दूतावास में राजनीतिक सलाहकार आदि पद पर भी सेवाएं दी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.