ETV Bharat / international

अमेरिका : टीकाकरण की उच्च दर के बावजूद कई राज्यों में बढ़ रहा डेल्टा स्वरूप का प्रकोप

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:24 PM IST

डेल्टा स्वरूप
डेल्टा स्वरूप

अमेरिका में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की उच्च दर के बावजूद न्यू इंग्लैंड राज्य के अधिकतर हिस्सों में बढ़ता संक्रमण याद दिला रहा है कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप कितना घातक है.

वॉशिंगटन : अमेरिका में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की उच्च दर के बावजूद न्यू इंग्लैंड राज्य के अधिकतर हिस्सों में बढ़ता संक्रमण याद दिला रहा है कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप कितना घातक है.

इस इलाके के सभी अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाई मरीजों से भर गई है और कर्मचारियों की कमी देखने को मिल रही है. सरकारी कर्मचारी टीकाकरण नहीं कराने वालों से टीका लगवाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि अब माना जा रहा है कि 90 प्रतिशत टीकाकरण के बाद ही सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.

वर्मोंट राज्य में कोविड-19 के आंकड़ों पर निगरानी रखने वाले वित्तीय नियामक के आयुक्त माइकल पिसियाक ने कहा, 'यह स्पष्ट तौर पर हम सभी को हताश करने वाली स्थिति है. हम चाहते हैं कि स्कूल में बच्चे सुरक्षित रहें. हम चाहते हैं कि अभिभावक अपने बच्चों की सेहत और शिक्षा को लेकर चिंतित नहीं हों.

एसोसिएटेड प्रेस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के पांच सबसे अधिक टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाले राज्यों में न्यू इंग्लैंड, वर्मोंट, कनेक्टिकट, मेइन, रोड आइलैंड और मैसाचुसेट्स हैं जबकि न्यू हैम्पशायर का स्थान 10वां है. इसके बावजूद किसी न किसी कारण से सैकड़ों-हजारों लोगों ने टीका नहीं लगवाया है और असुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें- पर्वतारोही भुवन के हौसलों से बौना साबित हुआ माउंट एल्ब्रस, जानिए कामयाबी की कहानी

मध्य मैसाचुसेट्स में सबसे बड़ी स्वास्थ्य प्रणाली यूमास मेमोरियल हेल्थ के प्रमुख ने बताया कि हाल में क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में जून के मुकाबले 20 गुना तक वृद्धि हुई है और अब आईसीयू बिस्तर खाली नहीं बचे हैं.

महामारी के उभरने के बाद कनेक्टिकट की विधायिका ने गवर्नर को दी आपात शक्तियों की अवधि का विस्तार किया है ताकि वह महामारी की नयी लहर का आसानी से मुकाबला कर सकें.

वर्मोंट में जहां पर उच्च टीकाकरण और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कमी आ रही थी लेकिन सितंबर सबसे घातक महीना साबित हुआ है. मेइन में 22 सितंबर को करीब 90 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. मेइन के 48 बिस्तर वाले यॉर्क अस्पताल में संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डॉ.ग्रेटचेन वोल्पे ने कहा कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से मरीजों को इलाज मिलने में मुश्किल आ रही है.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को अमेरिका में महामारी से मौतों की संख्या सात लाख को पार कर गई. अमेरिका का दक्षिणी हिस्सा डेल्टा स्वरूप के संक्रमण से मौतों का केंद्र बना हुआ हैं, जबकि न्यू इंग्लैंड में भी मामले बढ़ रहे हैं.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated :Oct 3, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.