ETV Bharat / international

अमेरिका में जलवायु परिवर्तन को ठहराया गया भीषण आग का जिम्मेदार

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 8:18 PM IST

america
दक्षिणी ओरेगन में भीषण आग

अमेरिका के जंगल में लगी आग से कई मौतें हो चुकी हैं. वहीं कई लोग आज भी अपना घर बदलने को मजबूर हैं. ओरेगन, कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन तीनों राज्यों के डेमोक्रेटिक गवर्नर ने जलवायु परिवर्तन को इस भीषण आग के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ओरेगन (अमेरिका) : अमेरिका के दक्षिणी ओरेगन में भीषण आग लगने से कई लोगों के लापता होने की खबर के बीच अधिकारियों ने बताया कि सप्ताहांत तक जंगल में लगी आग के कारण कैलिफोर्निया से लेकर वॉशिंगटन तक कम से कम 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

जंगल की आग का तेजी से बढ़ता धुआं, जिसने लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा कर दिया है. शनिवार को पश्चिम तट पर आग लग गई क्योंकि अग्निशामकों ने घातक विस्फोटों से जूझते हुए कुछ कस्बों को नष्ट कर दिया और हजारों लोगों को विस्थापित किया.

अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बताया था कि ऐशलैंड क्षेत्र में जंगल में लगी आग के कारण करीब 50 लोग लापता हो सकते हैं, लेकिन जैक्सन काउंटी के शेरिफ कार्यालय के मुताबिक आग से चार लोगों की मौत हो गई है. शेरिफ कार्यालय के मुताबिक लापता लोगों की संख्या अब कम है.

पढ़ें: अमेरिका : जंगल में लगी आग से वेस्ट कोस्ट धुएं की चादर में लिपटा

वहीं पिछले एक सप्ताह के भीतर ओरेगन में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि कई लोग लापता हैं और अभी मृतक संख्या बढ़ सकती है. वहीं कैलिफोर्निया में 24 और वॉशिंगटन में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इन सभी तीन राज्यों के डेमोक्रेटिक गवर्नर ने जलवायु परिवर्तन को इस भीषण आग के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Last Updated :Sep 14, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.