ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, दर्जनों घर जल कर खाक

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 2:02 PM IST

तेज हवाओं के चलने की वजह से कैलिफोर्निया के जंगल की आग और भयावह होती जा रही है. बुधवार को इसी वजह से महज एक घंटे के अंदर ही दर्जनों घर जलकर खाक हो गए.

जंगलों में लगी भीषण आग
जंगलों में लगी भीषण आग

पोलक पाइन्स (कैलिफोर्निया) : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के जंगल की आग का संकट और अधिक गहरा गया है. तेज हवाओं के कारण राज्य के जंगलों में लगी आग और भड़कती हुई दिखी. आग की दूर-दूर जाती लपटों से आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को दोपहर आग के घास से जो शुरू हुई लेकिन 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से क्लीयरलेक शहर को खतरे में डाल दिया है. अधिकारियों के अनुसार आग से एक घंटे के भीतर दर्जनों घर जल गए.

वहीं आग की वजह से आग से जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के कैलिफोर्निया के प्रयासों को नुकसान पहुंचा है. इस बारे में कैलिफोर्निया के वानिकी विभाग के प्रमुख थॉम पोर्टर ने कहा कि सूखी वनस्पतियों की वजह से आग तेजी से फैली.

देखें वीडियो

साथ चेतावनी दी गई है कि सैन फ्रांसिस्को से लगभग 80 मील उत्तर में शहर में जीवन और संपत्ति के लिए खतरा पैदा हो गया था. आग के रिहायशी इलाके में फैल जाने से कई घरों को खाली करा लिया गया है. भीषण आग के चलते काफी घरों और अन्य इमारतें नष्ट हो गई हैं.

केजीओ-टीवी के मुताबिक हवाई दृश्यों में कम से कम दो ब्लॉकों पर नष्ट हुए घरों की कतारें दिखाई दे रही थीं. हालांकि कर्मचारियों ने आस-पास के जलते घरों पर पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया था. वहीं बच्चों को एक प्राथमिक विद्यालय से बाहर ले जाया गया क्योंकि सड़क के उस पार एक खेत जल गया था. कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और सूखा आग को और भी खतरनाक बनाता जा रहा है.

ये भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका के पुनर्निर्माण के प्रयासों में भारत मदद करे : इला गांधी

Last Updated :Aug 19, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.