ETV Bharat / international

अमेरिका : भारतवंशी राशिद हुसैन बने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:39 AM IST

राष्ट्रपति जो बाइडेने भारतीय-अमेरिकी राशिद हुसैन को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए एंबेसडर-एट-लार्ज नामित किया है. 41 वर्षीय हुसैन धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी कूटनीति का नेतृत्व करने वाले पहले मुस्लिम होंगे.

राशिद हुसैन
राशिद हुसैन

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के राशिद हुसैन (Rashad Hussain) को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए राजदूत-एट-लार्ज (Ambassador-at-Large) के रूप में नामित किया है. हुसैन धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी कूटनीति का नेतृत्व करने वाले पहले मुस्लिम होंगे.

एंबेसडर-एट-लार्ज ऐसा राजदूत होता है जिसे विशेष जिम्मेदारियां दी जाती है, लेकिन वह किसी खास देश के लिए नियुक्त नहीं होता है.

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'आज की यह घोषणा राष्ट्रपति की एक ऐसा प्रशासन बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें सभी धर्मों के लोगों का समावेश हो. हुसैन पहले मुस्लिम हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के एंबेसडर-एट-लार्ज के तौर पर सेवा के लिए नामित किया गया है.'

भारतीय-अमेरिकी राशिद हुसैन (41) वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) में सहयोग एवं वैश्विक भागीदारी (Partnerships and Global Engagement) के निदेशक हैं. हुसैन इससे पहले न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा खंड में वरिष्ठ वकील के तौर पर सेवा दे चुके हैं.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में वह इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के लिए विशेष दूत, सामरिक आतंकवाद रोधी संचार के लिए अमेरिका के विशेष दूत तथा डिप्टी एसोसिएट व्हाइट हाउस काउंसल के तौर पर सेवा दे चुके हैं.

दूत के रूप में अपनी भूमिकाओं में हुसैन ने बहुपक्षीय संगठनों जैसे ओआईसी और संयुक्त राष्ट्र, विदेशी सरकारों और नागरिक समाज संगठनों के साथ शिक्षा, उद्यमिता, स्वास्थ्य, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने के लिए काम किया.

हुसैन ने येल लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की, जहां उन्होंने येल लॉ जर्नल के संपादक के रूप में कार्य किया और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन (कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट) और अरबी एवं इस्लामी अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त की. उन्होंने जॉर्ज टाउन लॉ सेंटर और जॉर्ज टाउन स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस में कानून के सहायक प्रोफेसर के रूप में भी अध्यापन का कार्य किया है. वह उर्दू, अरबी और स्पेनिश भाषा के जानकार हैं.

खिज्र खान यूएससीआईआरएफ के आयुक्त नामित
राष्ट्रपति बाइडेन ने हुसैन के अलावा पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी खिज्र खान को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) के आयुक्त के रूप में नामित किया है.

यह भी पढ़ें- हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पहली बार सजा

व्हाइट हाउस के अनुसार, डेबोरा लिपस्टाड को यहूदी मामलों के मॉनिटर एंड कॉम्बैट एंटी सेमिटिज्म के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया गया है जो राजदूत के पद के समान है. इसके अलावा शेरोन क्लेनबाम को यूएससीआईआरएफ आयुक्त के रूप में नामित किया गया है. व्हाइट हाउस ने बताया कि लिपस्टाड यहूदी मामलों की एक प्रसिद्ध विद्वान हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jul 31, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.