ETV Bharat / international

बाइडेन प्रशासन ने घरेलू आतंकवाद का मुकाबला करने की योजना को आगे बढ़ाया

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:01 PM IST

अमेरिका घरेलू आतंकवाद (domestic terrorists) का मुकाबला करने की राष्ट्रीय रणनीति (nationwide strategy) को आगे बढ़ाएगा. दरअसल रिपोर्टों के मुताबिक 2021 में घरेलू हिंसक चरमपंथियों से खतरा बढ़ गया है, इसी के मद्देनजर अमेरिका कदम उठा रहा है.

बाइडेन
बाइडेन

वाशिंगटन : अमेरिका के बाइडेन प्रशासन (Biden administration) ने कहा है कि घरेलू आतंकवाद (domestic terrorists) का मुकाबला करने की राष्ट्रीय रणनीति (nationwide strategy) के तहत वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ खुफिया सूचनाएं साझा करने समेत घरेलू आतंकवादियों से उत्पन्न धमकियों का अपना विश्लेषण बढाएगा. ऑनलाइन आतंकवाद संबंधी सामग्री हटाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) ने मंगलवार को एक रणनीति योजना जारी की. इससे छह माह से भी अधिक समय पहले तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उत्तेजित समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटोल पर धावा बोल दिया था जब कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत को सत्यापित करने के लिए मतों की गिनती में लगी थी.

घरेलू हिंसक चरमपंथियों से खतरा बढ़ा

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कार्यालय की रिपोर्ट में पाया गया है कि 2021 में घरेलू हिंसक चरमपंथियों से खतरा बढ़ गया है तथा श्वेत सर्वोच्चता समूह एवं सरकार विरोधी मिलिशिया सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं.

नई रणनीति के तहत घरेलू आतंकवाद के सरकारी विश्लेषण में वृद्धि तथा स्थानीय, प्रांतीयों एवं संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुधार का प्रावधान है.

अधिकारियों ने कहा कि न्याय विभाग ने एफबीआई के तहत देशभर में घरेलू आतंकवाद के मामलों पर 'प्रक्रियागत तरीके से' निगरानी करने के लिए नई प्रणाली भी लागू की है.

इसपर भी किया जा रहा विचार

न्याय विभाग इस बात को भी परख रहा है कि क्या प्रशासन को कांग्रेस से विशेष घरेलू आतंकवाद कानून पारित करने की सिफारिश करनी चाहिए क्योंकि फिलहाल ऐसा कोई कानून नहीं है.

पढ़ें- चीन ने अमेरिका को क्वाड को मजबूत करने के खिलाफ चेतावनी दी थी : जो बाइडेन

ऐसे कानूनों के अभाव में न्याय विभाग को बिना किसी अंतरराष्ट्रीय संबंध वाले लोगों की विचारधारा से प्रेरित हिंसा को लेकर उन पर अभियोजन चलाने के लिए अन्य वैधानिक प्रावधानों पर निर्भर करना पड़ता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.