ETV Bharat / international

बाइडेन प्रशासन भारत-अमेरिका के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को लेकर रहेगा प्रतिबद्ध

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:25 PM IST

बाइडेन प्रशासन भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए प्रतिबद्ध बना रहेगा. यह बात पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

बाइडेन प्रशासन
बाइडेन प्रशासन

वॉशिंगटन : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की बातचीत के एक दिन बाद पेंटागन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए प्रतिबद्ध बना रहेगा.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्री (ऑस्टिन) ने यह पूरी तरह स्पष्ट किया कि हम भारत और अमेरिका के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

किर्बी ने ऑस्टिन और राजनाथ के बीच फोन पर हुई बातचीत के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने कल सार्थक बातचीत की. उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए दोनों देशों द्वारा उठाए गए कदमों समेत कई मामलों पर चर्चा की.

पेंटागन ने पहले कहा था कि सिंह के साथ बुधवार को बातचीत के दौरान ऑस्टिन ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में प्रगति बनाए रखने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने का संकल्प किया.

किर्बी ने कहा कि फोन कॉल के दौरान, मंत्री ऑस्टिन ने अमेरिका और भारत की बड़ी रक्षा साझेदारी को लेकर मंत्रालय की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि यह साझे मूल्यों एवं साझे हितों पर आधारित है.

यह भी पढ़ें- चीन नहीं देगा ब्रिटिश नेशनल ओवरसीज पासपोर्ट को मान्यता

उन्होंने बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका और भारत के रक्षा संबंधों में काफी प्रगति हुई है और उन्होंने इस प्रगति को बनाए रखने के लिए रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.

भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध पिछले कुछ साल में मजबूत हुए हैं और अमेरिका ने जून 2016 में भारत को 'बड़ा रक्षा साझेदार' नामित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.