ETV Bharat / international

अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला मे तूफान से 17 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:02 PM IST

amanda
उष्णकटिबंधीय तूफान 'अमांदा'

अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला में आए उष्णकटिबंधीय तूफान 'अमांडा' के कारण हुई बारिश की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई. तूफान और बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुई बर्बादी से हजारों लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच आश्रय गृहों में जाने को मजबूर हो गए हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

सल्वाडोर : अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला में आए उष्णकटिबंधीय तूफान 'अमांडा' के कारण हुई बारिश की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लापता हो गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि तूफान और बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुई बर्बादी से हजारों लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच आश्रय गृहों में जाने को मजबूर हो गए हैं.

अल सल्वाडोर के आंतरिक मामलों के मंत्री मरीनो दुरान ने बताया कि लगभग सात हजार लोगों को 153 आश्रय गृहों में भेजा गया है .

उन्होंने बताया कि आंधी एवं बारिश के कारण देश के पश्चिमी हिस्से में भूस्खलन होने एवं बाढ़ आने की घटना हुई. इससे पहले करीब 900 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.

राष्ट्रपति नयीब बुकेले ने सबसे प्रभावित समुदायों में से एक का दौरा किया. करीब 50 परिवारों ने अपने घर खो दिए और बुकेले ने कहा कि सरकार उन्हें पुनर्निर्माण के लिए 10,000 डॉलर देगी.

पढ़ें : ब्राजील : बोल्सोनारो के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

अल सल्वाडोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,500 मामले हैं जबकि 46 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. ग्वाटेमाला के राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है, जो नदी में बह गया.

प्रवक्ता ने बताया कि तूफान के कारण कई घरों को क्षति पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.