ETV Bharat / international

हैती में भूकंप से तबाही, अब तक 304 लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 5:45 AM IST

हैती में तेज भूकंप से भारी तबाही मची है. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है. वहीं, 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.2 थी.

हैती में आया भीषण भूकंप
हैती में आया भीषण भूकंप

पोर्ट ऑ प्रिंस : हैती में शनिवार को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, इस आपदा में 1800 से ज्यादा घायल हुए हैं. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में और पोर्ट ऑ प्रिंस से उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था.

हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने बताया कि खोज और बचाव अभियान के लिए टीमों को इलाके में भेजा जाएगा.

पोर्ट ऑ प्रिंस में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर कर सड़कों पर निकल आए. स्थानीय निवासी नाओमी वर्नीस ने कहा कि भूकंप इतना तेज था कि मेरी नींद खुल गयी और देखा कि पलंग भी हिल रहा है.

नाओमी ने कहा, भूकंप के कारण मैं जाग गई और बिना जूते पहने ही अपने घर से बाहर आ गई. मैं 2010 का भीषण भूकंप देख चुकी हूं, इसलिए मेरे पास भागने के अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं था. बाद में मुझे याद आया कि मेरे दो बच्चे और मेरी मां घर के भीतर ही हैं. मेरे पड़ोसी घर के भीतर गए और उन्हें बाहर लेकर आए. हम सड़क की ओर भागे.

गौरतलब है कि हैती पहले भी भीषण भूकंप और तूफानों का सामना कर चुका है. हैती में 2018 में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2010 में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के कारण करीब तीन लाख लोगों की मौत हुई थी और देश की राजधानी में भारी तबाही हुई थी.

नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक चक्रवाती तूफान ग्रेस सोमवार देर रात या मंगलवार की सुबह हैती पहुंचेगा.

अलास्का में भी आया भूकंप
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक शनिवार तड़के अलास्का प्रायद्वीप के तट पर भी 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप का सबसे करीबी केंद्र पेरिविले रहा, जो उत्तर पश्चिम में लगभग 85 किलोमीटर दूर है. इस इलाके में 100 से कुछ अधिक लोग रहते हैं. अलास्का भूकंपीय गतिविधियों का केंद्र हैं.

Last Updated :Aug 15, 2021, 5:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.