ETV Bharat / entertainment

PHOTO : पत्नी के बेबी बंप को KISS करते हुए राहुल वैद्या ने पूल से शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस लुटा रहे प्यार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 4:31 PM IST

PHOTO :सिंगर राहुल वैद्या ने अपनी खूबसूरत प्रेग्नेंट वाइफ दिशा परमार संग पूल से शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दिशा का लाल रंग की मोनोकिनी में देखा जा रहा है.

rahul vaidya
सिंगर राहुल वैद्या

हैदराबाद : सिंगर राहुल वैद्या और टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा परमार अपने पहले बच्चे की स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दिशा पेट से हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. कपल ने दो साल पहले 2021 में शादी रचाई थी और अब कपल साल 2023 में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बन जाएगा. कपल ने मौजूदा साल में ही फैंस को गुडन्यूज दी थी कि वह पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. यह गुडन्यूज दे कपल ने मैटरनिटी फोटोशूट से शानदार तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके बाद से कपल बार-बार अपने सेलिब्रेशन और मैटरनिटी फोटोशूट से लाइमलाइट लूटने में लगा रहता है.

अब राहुल ने अपनी खूबसूरत पत्नी दिशा परमार की पूल से रेड कलर मोनोकिनी में तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दिशा का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. इस यादगार और अडोरेबल तस्वीर में राहुल अपनी जान से प्यारी पत्नी दिशा के बेबी बंप पर किस करते दिख रहे हैं. दिशा इस तस्वीर में चश्मा लगाए पूल किनारे बैठे मुस्कुरार रही हैं.

इस तस्वीर को शेयर कर राहुल ने लिखा है 'मेरे दो सोणेयां'. वहीं, अब राहुल और दिशा की इस प्यारभरी तस्वीर पर उनके फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस ने कपल की इस मेमोरेबल तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी कि झड़ी लगा दी है. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने कपल से पूछा है कि वो कब गुडन्यूज दे रहे हैं.

बता दें, बीते दिन दिशा का बेबी शावर का प्रोग्राम हुआ, जहां से राहुल ने पत्नी दिशा संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. अपने बेबी शावर में दिशा को लेवेंडर रंग की हॉट ड्रेस में देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Disha Parmar: दिशा परमार ने जब बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, राहुल वैद्य का आया ये Reaction
Last Updated :Aug 26, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.