ETV Bharat / entertainment

Actress Honeymoon : टीवी की हसीना कृष्णा मुखर्जी ने हनीमून पर पति संग 'Calm Down' पर किया डांस, हॉट वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:27 AM IST

न्यूलीवेड्स कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला अपने हनीमून के लिए सेशेल्स (ईस्ट अफ्रीका) पहुंच गए हैं, जहां से वे एक के बाद एक नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कृष्णा ने अपने हनीमून गेटअवे की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है.

Krishna-Chirag Honeymoon
कृष्णा मुखर्जी और चिराग का हनीमून

मुंबई : 'ये है मोहब्बतें' की 'आलिया' की भूमिका में दिखीं कृष्णा मुखर्जी ने 13 मार्च को चिराग बाटलीवाला संग शादी के बंधन में बंधी, जिसकी तस्वीरें कृष्णा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. शादी के बाद न्यूलीवेड्स कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला अपने हनीमून के लिए ईस्ट अफ्रीका के सेशेल्स पहुंचे हैं, जहां से कपल अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं.

हाल ही में कृष्णा मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह पति चिराग बाटलीवाला संग पानी में 'कम डाउन' (Calm Down) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. कृष्णा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'कम डाउन नहीं हो सकते हैं'. वीडियो में कृष्णा को ब्लैक नेट श्रग के साथ ब्लैक मोनोकिनी पहने देखा जा सकता है. जबकि चिराग शर्टलेस में दिखें. उन्होंने इस डांस के लिए शॉर्ट्स का चुनाव किया था. लवबर्ड्स पानी में वायरल गाने पर थिरकते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं.

कृष्णा ने हाल ही में चिराग बाटलीवाला संग 13 मार्च को एक समुद्र के किनारे शादी के बंधन में बंधी. लवबर्ड्स ने अपने ट्रेडिशनल बंगाली वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. अब, न्यूलीवेड्स सेशेल्स में अपने हनीमून को एंजॉय कर रहे हैं.

कृष्णा मुखर्जी का टीवी शो
कृष्णा मुखर्जी शो बिज की दुनिया की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने 'ये है मोहब्बतें' जैसी कुछ फेमस टीवी शो किए हैं. उनको आखिरी बार डेली सोप 'शुभ शगुन' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने शहजादा धामी के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें : कौन है टीवी की ये हसीना जिसने बैचलर पार्टी में हॉटनेस से थाईलैंड का बढ़ाया पारा, तस्वीरें हुईं वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.