ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : शो से बाहर हुईं फलक नाज बोलीं- मेरे साथ बहुत गलत हुआ, इस कंटेस्टेंट को होना चाहिए था आउट

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:19 PM IST

Bigg Boss OTT 2 : बीते बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बेघर हुईं फलक नाज ने अपने दुख बांटा है और एक्ट्रेस ने कहा है कि उनके साथ अन्याय हुआ है.

Bigg Boss OTT 2
बॉस ओटीटी 2

मुंबई : सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 से हाल ही में टीवी एक्ट्रेस फलक नाज का पत्ता साफ हुआ है. फलक ने घर में एक महीने तक खुद को सरवाइव रखा और फिर घरवालों के वोट ना देने की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा. अब बाहर आकर फलक ने अपना दुखड़ा सुनाया है. एक इंटरव्यू में फलक नाज ने कहा है कि उनके साथ शो में अन्याय हुआ है. वहीं, फलक ने यह भी कहा है शो से उन्हें नहीं बल्कि इस एक्टर को घर से बाहर होना चाहिए था. आइए जानते हैं कि आखिर क्या और कैसे हुआ फलक नाज पर अन्याय.

मेरे साथ अन्याय हुआ- फलक नाज

मीडिया में दिए इंटरव्यू में शो से बाहर हुईं फलक नाज ने अपने 30 से भी ज्यादा दिन के बिग बॉस के घर के एक्सपीरियंस को शेयर किया और साथ ही कहा उनको शो से निकाला गया है. फलक ने कहा, बिल्कुल मेरा एविक्श बिल्कुल अनफेयर है, अगर जनता मुझे बाहर करती तो मैं निराश होती, जनता ने मुझे बाहर नहीं किया है, मैं तो घरवालों को फैसले की वजह से शो निकली हूं, कहीं ना कहीं, मैं जानती थी, वो मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, क्योंकि मैं घर में मजबूत कंटेस्टेंट में से थी और उन्होंने कहा कि मुझमें गेम स्प्रिट नहीं है, ये किसी भी इंसान के लिए पर्सनल होता है, मैं अपने आप को बताऊंगी कि मैं खेलना चाहती हूं, नाकि मैं इसका ढोल पीटूंगी'.

फलक नाज ने कहा इस कंटेस्टेंट बाहर होना चाहिए था

वहीं, नॉमिनेशन में फलक के साथ जैद हदीद, अभिषेक मल्हान, जिया शंकर भी थे. फलक ने कहा कि जैद को शो से बाहर होना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने शो में बहुत टाइम दिया है, मड टास्क दौरान भी, जब अभिषेक और जिया उन्हें हटा रहे थे, तो उन्हें बुरा लगा, क्योंकि उन्हें टास्क करने से रोका जा रहा था. मैंने उन्हें कई बार गेम को खेलने के लिए कहा'.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 Day 37 : बिग बॉस से बाहर हुईं फलक नाज, इस कंटेस्टेंट की भर आईं आंखें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.