ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : फिनाले से पहले अस्पताल में भर्ती हुए 'फुकरा इंसान' फेम अभिषेक मल्हान, फैंस की बढ़ीं टेंशन

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 12:53 PM IST

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले से पहले फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान अस्पताल में भर्ती हो गये हैं इस बात की जानकारी उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर आकर दी है.

Bigg Boss OTT 2
फिनाले

हैदराबाद : सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 का आज 14 अगस्त को फिनाले होने जा रहा है. यहां फिनाले से पहले टॉप 2 में शामिल 'फुकरा इंसान' फेम अभिषेक मल्हान के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. अभिषेक मल्हान शो के फिनाले से एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. इस बात की जानकारी कंटेस्टेट की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है. यहां बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले की स्टेज पूरी तरह से सज चुकी है और इस खबर ने अभिषेक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है और वह अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए चिंता में आ गए हैं.

  • Just got to know abhishek is quite unwell and probably admitted in the hospital.
    So, he won’t be able to perform for y’all tonight.
    He has entertained us thoroughly through and through the season.
    Let’s pray for his speedy recovery. ❤️

    — Prerna Malhan (@HubWanderers) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिषेक की बहन किया इंफॉर्म

बिग बॉस ओटीटी 2 फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान की बहन प्रेरणा मल्हान ने बीती रात ट्विटर पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, अभी पता चला है अभिषेक काफी अस्वस्थ हैं और शायद अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए, वह आज रात आप सभी के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाएगा, उन्होंने पूरे सीजन में हमारा भरपूर मनोरंजन किया है, आइए उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें'.

फैंस की बढ़ीं टेंशन

इधर, फाइनल की दहलीज पर खड़े अभिषेक मल्हान के फैंस को इस खबर से बड़ा धक्का लगा है और वो बस अपने इस चहेते कंटेस्टेंट के लौटने की दुआएं कर रहे हैं.

  • We want to thank each and every person who has voted @AbhishekMalhan4 and stood with us in this entire season of #BiggBosOTT2 ! Our hearts are overwhelmed by all the support! And we would love to thank @JioCinema for giving such a great platform to our brother. It was such an…

    — Prerna Malhan (@HubWanderers) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रेरणा का लेटेस्ट ट्वीट

वहीं, खबर लिखे जाने के बीच अभिषेक की बहन प्रेरणा ने नया ट्वीट जारी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'हम अभिषेक की बिग बॉस की पूरी जर्नी में वोट देने वाले हर फैन का धन्यवाद करती हूं, हमारे दिल आप सभी के सपोर्ट से अभिभूत हैं और मेरे भाई को इतना अच्छा मंच देने के लिए बिग बॉस मेकर्स का शुक्रिया, इस शो में उन्हें एक बिल्कुल नए व्यक्तित्व के रूप में उभरते हुए देखना एक भावनात्मक सफर जैसा था, उन्हें बर्तन साफ करते हुए, पूरे विश्वास के साथ काम करते हुए देखना और एक बॉस की तरह शो का मालिक बनते देखना बहुत शानदार था, फिनाने के लिए शुभकामनाएं, चाहे कोई भी जीते, हमारा लड़का हमारे लिए पहले से ही विजेता है.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2: फिनाले में नजर आ सकती है करन-अर्जुन की जोड़ी, दीपिका के आने की भी चर्चा
Last Updated : Aug 14, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.