ETV Bharat / entertainment

सिंगर केके को कोलकाता में दिया गया गन सैल्यूट, सीएम ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 10:18 AM IST

Singer KK Passes Away : सिंगर केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार होगा. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सरकार ने सिंगर को गन सैल्यूट दिया है.

केके
केके

हैदराबाद : Singer KK Passes Away : मशहूर सिंगर केके का बीती रात (31 मई) निधन हो गया. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में गाना गाने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ा दिया. सिंगर का परिवार कोलकता पहुंच चुका है. केके का मुंबई में आज अंतिम संस्कार होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एलान के बाद सिंगर को गन सैल्यूट दिया गया. केके के पार्थिव शरीर को रबींद्र सदन में गन सैल्यूट दिया गया, जहां सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं.

बता दें, सिंगर का पार्थिव शरीर गुरुवार को मुंबई ले जाएगा. वहीं, सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी जुटने वाले हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया था कि केके के पोस्टमार्टम में वक्‍त लगेगा और फिर सिंगर के पार्थ‍िव शरीर को गन सैल्यूट दिया जाएगा.

  • #WATCH | West Bengal: Gun salute accorded to singer #KK at Rabindra Sadan in Kolkata. CM Mamata Banerjee and members of the family of KK are also present here.

    KK passed away in Kolkata last night after a live performance here. pic.twitter.com/A4ZTkOSm79

    — ANI (@ANI) June 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, केके का पार्थ‍िव शरीर 5:45 बजे की फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा. मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में सिंगर केके का अंतिम संस्कार होगा. बुधवार की शाम केके का पार्थिव शरीर कोलकाता से मुंबई के लिए रवाना होगा. कोलकाता से 5:45 बजे की फ्लाइट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि केके का पार्थिव शरीर करीब 9 बजे मुंबई पहुंच जाएगा.

इधर, सिंगर के निधन पर बीजेपी और ममता बनर्जी लीड टीएमसी आमने-सामने आई गई हैं. इस पूरे मामले से राजनीति गरमा चुकी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए इस मामले की गहन जांच की मांग की है.

उन्होंने कहा कि इस कॉन्सर्ट में 7 हजार दर्शक शामिल थे, जबकि कॉन्सर्ट हॉल की क्षमता केवल 3 हजार लोगों की है. केके वहां जनता के बीच घिरे रहे और कोई वीआईपी इंतजाम नहीं थे.

ये भी पढे़ं : KK से पहले साल 2022 में अलविदा कह चुके हैं ये 10 SINGERS, एक के निधन पर रोया था पूरा देश

ये भी पढे़ं : केके का कॉन्सर्ट में था गर्मी से बुरा हाल, स्टाफ से बोले थे...AC नहीं है क्या, देखें वीडियो

Last Updated : Jun 2, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.