ETV Bharat / entertainment

शबाना आजमी के साथ जीनत अमान का इस फिल्म से Comeback, मनीष मल्होत्रा ने अनाउंस की शूटिंग की डेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 11:46 AM IST

Zeenat Aman-Shabana Azmi Film: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'बन टिक्की' के शूटिंग शेड्यूल की अनाउंसमेंट की है. जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस जीनत जमान, शबाना आजमी के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं.

Bun Tikki, Zeenat Aman,  Shabana Azmi, Abhay Deol
बन टिक्की, जीनत अमान, शबाना आजमी, अभय देओल

मुंबई: सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​अपकमिंग फिल्म 'बन टिक्की' का शूटिंग शेड्यूल अनाउंस की किया है. इस फिल्म से जीनत अमान फिल्म बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. जीनत अमान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक समय में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पोस्ट करना शुरू किया, और फैंस का दिल जीत लिया. और वे शबाना आजमी व अभय देओल के साथ फिल्म बन टिक्की से कमबैक करने जा रही है.

फिल्म का डायरेक्शन मनीष मल्होत्रा ​​के स्टेज 5 प्रोडक्शंस के बैनर तले फराज आरिफ अंसारी द्वारा किया जाएगा. और इसे ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा ​​और मारिजके देसूजा प्रोड्यूस करेंगे. इसे ऑफिशियल बनाते हुए मनीष ने तीनों की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन लिखा,'द ग्रेट जीनत अमान, शबाना आजमी दोनों का मैं उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों और उनके कपड़ों तक का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. वे एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और दोनों के पास कई यादगार फिल्में और सिनेमा के पल हैं जो हम सभी को पसंद हैं.

यह मुझे बहुत खुशी देता है कि वे दशकों के बाद हमारे दूसरे प्रोडक्शन के लिए एक साथ आ रहे हैं. बन टिक्की फराज आरिफ अंसारी ने लिखी है और डायरेक्ट भी वही करेंगे. इसमें टैलेंटेड एक्टर अभय देओल भी नजर आएंगे. शूटिंग इस महीने शुरू होगी और कास्ट, क्रू हम सभी इस यूनिक फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

वहीं फैंस अपने आप को पोस्ट पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए, एक फैन ने लिखा, 'यह बहुत बढ़िया है'. जबकि दूसरे ने लिखा, 'यह एक ड्रीम टीम है'. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता'. वहीं एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी इस पर कमेंट किया और कहा- यह एक शानदार कॉम्बो है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.