ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : शाहरुख खान बने इस साल बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह', कमाई में सबको छोड़ा पीछे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 5:37 PM IST

Shah Rukh khan
शाहरुख खान

Year Ender 2023 : शाहरुख खान ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई की है. इस लिस्ट में शाहरुख खान ने सलमान खान, रणबीर कपूर, रजनीकांत और थलापति विजय समेत इन इंडियन एक्टर्स को पछाड़ा है.

हैदराबाद : पांच साल तक फ्लॉप घर बैठे शाहरुख खान ने साल 2023 में बॉलीवुड में बिग कमबैक कर अपने 'बादशाह' के टैग को बरकरार रखा है. शाहरुख खान की किस्मत एक जाते साल 2023 ने चमका दी. 'किंग खान' साल 2023 के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई की है. साथ ही मौजूदा साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में भी दी हैं. बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में शाहरुख खान ने बॉलीवुड से सलमान खान, रणबीर कपूर, विक्की कौशल और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और सुपरस्टार विजय को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • 3 फिल्मों से की कितनी कमाई

पठान

शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म 'पठान' से खाता खोला था. पठान शाहरुख खान के 30 साल के फिल्मी करियर की पहली एक्शन फिल्म थी. 'पठान' (25 जनवरी) ने देश ही नहीं विदेशों में बंपर कमाई की. पठान का घरेलू कलेक्शन 543 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ का है.

जवान

इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान (7 सितंबर) रिलीज हुई, जो कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. जवान हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने घरेलू सिनेमा पर सबसे ज्यादा (600 करोड़ से ज्यादा) की कमाई की है. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148 करोड़ का है.

डंकी

शाहरुख खान की साल की आखिरी फिल्म डंकी का भी बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. डंकी बीती 21 दिसंबर को रिलीज हुई है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 323.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म की कमाई अभी भी जारी है. साल खत्म होने से पहले शाहरुख खान की तीनों फिल्मों की कमाई का कलेक्शन जोड़ा जाए तो यह 2521 करोड़ रुपये बैठता है. इंडियन सिनेमा में किसी भी एक्टर ने एक साल में अपनी फिल्मों से इतनी कमाई नहीं की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1. शाहरुख खान

पठान- 1050 करोड़

जवान -1148 करोड़

डंकी- 323 करोड़ (कमाई जारी...)

कुल- 2521 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

2. रणबीर कपूर

तू झूठी मैं मक्कार- 220 करोड़

एनिमल- 886 करोड़

कुल- 1106 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

3. थलापति विजय

वारिषु- 300 करोड़

लियो- 615 करोड़

कुल- 915 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

4. प्रभास

आदिपुरुष- 353 करोड़

सालार पार्ट 1 : सीजफायर - 550 करोड़ (कमाई जारी)

कुल - 903 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

5. सनी देओल

गदर 2 - 691 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

6. रजनीकांत

जेलर- 650 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

7. सलमान खान

किसी का भाई किसी की जान- 182 करोड़

टाइगर 3- 466 करोड़

कुल- 648 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

8. अक्षय कुमार

सेल्फी - 23.63 करोड़

ओमजी 2- 221 करोड़

मिशन रानींगज - 41.58 करोड़

कुल- 286.21 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

9. विक्की कौशल

जरा हटके जरा बचके- 115.89 करोड़

सैम बहादुर- 116 करोड़

द ग्रेट इंडियन फैमिली- 5.65

कुल - 237.65 करोड़

ये भी पढे़ं :

Year Ender 2023 : दिसंबर में हुई बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई, इन 4 फिल्मों ने किया हजारों करोड़ का कलेक्शन

Year Ender 2023 : 'एनिमल' समेत इन A सर्टिफिकेट फिल्मों ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, कलेक्शन पहुंचा 2 हजार करोड़

Last Updated :Dec 30, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.