ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : जितना बड़ा काटा बवाल, उससे ज्यादा की कमाई, ये हैं साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्में

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 12:14 PM IST

Most Controversial Bollywood and South Movies 2023 : साल 2023 में इन बॉलीवुड और साउथ मूवी की वजह से हुआ था तगड़ा कलेश. लिस्ट में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से लेकर साउथ स्टार प्रभास की इन फिल्मों के नाम हैं शामिल.

Year Ender 2023
Etv Bharat

हैदराबाद : हर साल इंडियन सिनेमा में सभी इंडस्ट्री को मिलाकर हजारों फिल्में और वेब-सीरिज बनती हैं और यह जायज है कि कोई ना कोई फिल्म या वेब-सीरीज अपने कंटेट से जरूर बवाल काटेगी. हर साल की तरह साल 2023 में भी बॉलीवुड और साउथ से कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने पूरे देश में बवाल मचा दिया था. इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार प्रभास की इन फिल्मों ने देश में सबसे ज्यादा बवाल करवाया था. आइए जानते हैं, साल 2023 में सबसे ज्यादा बवाल काटने वाली फिल्म कौन-कौन सी हैं, जिन्होंने बवाल के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई भी की.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पठान

साल 2023 में सबसे पहली विवादित फिल्म थी शाहरुख खान की 'पठान'. शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में कमबैक किया था. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. पठान के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के कलर पर खूब कलेश मचा था और देशभर में फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ था. यहां तक कि शाहरुख और दीपिका को जान से मारने की धमकी तक मिली थी.

रिलीज डेट - 25 जनवरी 2023

कमाई - 1048 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

द केरल स्टोरी

साल 2022 की सबसे विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने साल 2023 में भी अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' से देश में खूब बवाल करवाया था. फिल्म में धर्मातंरण का मुद्दा देशभर में खूब गरमाया था और फिल्म को लव जेहाह के एंगल से जोड़कर डायरेक्टर पर निशाना साधा गया था. बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाना नहीं छोड़ा था.

रिलीज डेट- 5 मई 2023

कमाई - 303.97 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आदिपुरुष

साल 2023 की सबसे विवादित फिल्म का अवार्ड अगर किसी फिल्म को दिया जाए तो वह प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष'. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भगवान राम और उनके इतिहास का खूब सत्यनाथ किया था. फिल्म निर्देशक ओम राउत को देश ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म के लिए खूब गालियां पड़ी थीं. आदिपुरुष में राम, रावण और हनुमान के लुक से लेकर वीएफएक्स तक ने दर्शकों का खूब पारा हाई किया था. इस फिल्म की सबसे ज्यादा फजीहत इसके बेहुदे और भद्दे डायलॉग की वजह से भी हुई थी.

रिलीज डेट - 16 जून 2023

कमाई - 353 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओएमजी 2

अक्षय कुमार, पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर विवाद के बाद भी खूब कमाई की. भगवान पर आधारित इस फिल्म में सेक्स एजुकेशन पर बात हुई तो बवाल मच गया. खैर, फिल्म को समझदार दर्शकों का खूब प्यार मिला.

रिलीज डेट - 11 अगस्त 2023

कमाई - 220 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लियो

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय स्टारर साल 2023 की हाइएस्ट ग्राॉसिंग फिल्मों में शामिल फिल्म लियो को भी विवाद का सामना करना पड़ा था. फिल्म लियो के ट्रेलर में विजय के डायलॉग (महिला विरोधी) के चलते सेंसर बोर्ड ने नोटिस थमाकर जवाब मांगा था, जिस पर फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपनी सफाई पेश करते हुए माफी भी मांगी थी.

रिलीज डेट - 19 अक्टूबर

कमाई - 615 करोड़

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एनिमल (Animal)

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' का गदर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म ने 20 दिनों में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. एनिमल की रिलीज से पहले कोई विरोध नहीं हुआ था, लेकिन इसकी रिलीज के बाद पता चला कि यह फिल्म महिलाओं को मर्द के लिए सिर्फ एक भोग बताती है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और एनिमल के विलेन बॉबी देओल की तीनों ऑन-स्क्रीन पत्नियों को लेकर फिल्माए गए सीन महिला छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसके विरोध में सोशल मीडिया पर बड़ी जंग छिड़ गई थी और रणबीर व फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को उनकी सोच के चलते खूब सुनना पड़ा था.

रिलीज डेट - 1 दिसंबर 2023

कमाई- 850 करोड़ से पार...

ये भी पढे़ं :

Year Ender 2023 : बॉलीवुड-साउथ सिनेमा की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में, जानें इस लिस्ट में किसने मारी बाजी?

Year Ender 2023 : '...दुनिया जला दूंगा पापा', ये हैं 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के दमदार डायलॉग्स, आपका कौनसा है फेवरेट?

Year Ender 2023 : 'जमाल कुडू' से 'झूमे जो पठान', साल के 10 सबसे हिट गाने, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा व्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.