ETV Bharat / entertainment

उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट!, जानें क्या है वजह, देखें वायरल वीडियो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 9:48 AM IST

Urfi Javed Arrested By Mumbai police: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अपने अटपटे फैशन के लिए सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस अरेस्ट कर रही है. आइए जानते हैं क्या है वजह...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: अक्सर अपने बोल्ड कपड़ों और अजीबोगरीब फैशन को लेकर लाइमलाइट बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुंबई पुलिस उर्फी को अरेस्ट करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो में उर्फी को सुबह कॉफी रन पर देखा गया. जहां कुछ पुलिस ऑफिसर आए और उन्हें हिरासत में ले लिया.

क्यो हुई उर्फी अरेस्ट?
वायरल वीडियो में एक लेडी पुलिस उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती है. जब उर्फी उनसे इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा- इतने छोटे-छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है. वहीं जब उर्फी ने दोबारा वजह जाननी चाही तो लेडी पुलिस ने उन्हें पकड़कर अरेस्ट कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटे और अजीबोगरीब कपड़े पहनने की वजह से पुलिस ने उर्फी को अरेस्ट किया है. इस वीडियो में उर्फी ने डेनिम पैंट और बैकलेस रेड टॉप पहना है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को ये एक मजाक लग रहा है, और कुछ लोग इसे सीरीयस ले रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि ये एक प्रैंक है'. एक ने लिखा, 'फेक लग रहा है, पुलिस से ज्यादा तो उर्फी की आवाज आ रही है'. एक ने लिखा,'अब पुलिस वाले भी रील बनाने लगे हैं'. एक यूजर ने लिखा,'काश ये प्रैंक सच हो'. इस तरह लोग इसे सच नहीं मान रहे हैं.

पहले भी हो चुकी हो शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ टाइम पहले भी उर्फी के फैशन सेंस को लेकर उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. वहीं जब उर्फी से इस बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने ट्रोलर्स पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि इस इंडस्ट्री में सिर्फ वही नहीं है जो इस तरह के कपड़े पहनती है. और वैसे भी यह उनकी पर्सनल चॉइस है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.