ETV Bharat / entertainment

WATCH : पहली बार नेशनल अवार्ड की जीत की खुशी में बप्पा के दर पहुंचीं कृति सेनन, फैमिली संग बांटा 'परम सुंदरी' ने प्रसाद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 1:16 PM IST

Kriti Sanon : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को फिल्म मिमी से बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है. हाल ही में इस जीत के लिए उनके नाम का एलान किया गया है. इस खुशी में एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे लोगों को प्रसाद बांटा है.

Kriti Sanon
कृति सेनन

हैदराबाद : हाल ही में 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2021 का एलान किया गया है. इसमें बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन ने पहली बार नेशनल अवार्ड जीता है. कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' में शानदार रोल प्ले करने के चलते बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिलेगा. कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट के साथ शेयर करेंगी. गौरतलब है आलिया भट्ट को साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है.

फिलहाल 69वें नेशनल अवार्ड्स 2021 का एलान किया गया है, जो आने वाले समय में राष्ट्रपति भवन में नामित सभी कलाकारों को सौंपे जाएंगे. वहीं, कृति सेनन पहली बार नेशनल अवार्ड जीतने पर सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं और वह पूरी फैमिली के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा को प्रसाद चढ़ाने पहुंची हैं.

यहां, कृति सेनन को पीले शरारा में देखा गया है. वहीं, उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन भी उनके साथ हैं. कृति के पेरेंट्स भी उनके साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने और उन्हें थैंक्स कहने पहुंचे हैं.

फिल्म मिमी के बारे में

26 जुलाई 2021 को रिलीज हुई फिल्म मिमी को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी ने अहम रोल प्ले किया था. कृति ने फिल्म में निसंतान दंपत्ति के लिए किराए की कोख रखने वाली मां का शानदार किरदार निभाया था. महज 20 करोड़ के कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी फिल्म के कंटेंट के साथ-साथ कृति के अभिनय की भी तारीफ की थी.

ये भी पढे़ं : 69th National Film Awards: 'गंगूबाई' स्टाइल में आलिया भट्ट ने किया धन्यवाद, 'Mimi' एक्ट्रेस कृति सेनन को भी दी बधाई
Last Updated : Aug 26, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.