ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri: यूजर ने जब कहा- 'अगर मर्द हैं तो 'द मणिपुर फाइल्स' बनाओ', विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये मजेदार जवाब

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:59 PM IST

Vivek Agnihotri: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक ट्विटर यूजर ने 'द मणिपुर फाइल्स' पर फिल्म बनाने के लिए कहा. डायरेक्टर ने इस ट्विटर यूजर का चुटकी लेते हुए जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने दमदार कैप्शन के साथ सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है. इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्विटर यूजर के रिप्लाई का जवाब दिया है, जिसमें यूजर ने फिल्म मेकर से 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस के बाद 'द मणिपुर फाइल्स' बनाने के लिए कहा था. यह रिक्वेस्ट तब आया जब विवेक ने कश्मीरी पंडितों की हत्या के बारे में पोस्ट किया.

'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का जिक्र करते हुए विवेक ने ट्वीट किया, 'भारतीय न्यायपालिका कश्मीरी हिंदू नरसंहार पर अंधी और मूक बनी रही. यह विफल रहा और अभी भी हमारे संविधान में किए गए वादे के अनुसार कश्मीरी हिंदुओं के जीवन के अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा है.'

  • Thanks for having so much faith in me. Par saari films mujhse hi banwaoge kya yaar? Tumhari ‘Team India’ mein koi ‘man enough’ filmmaker nahin hai kya? https://t.co/35U9FMf32G

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पोस्ट का जवाब देते हुए, एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, 'टाइम वेस्ट मत कर, जाओ और एक फिल्म मणिपुर फाइल्स बनाओ अगर मर्द हैं.' विवेक ने उस यूजर का जवाब देते हुए लिखा, 'मुझ पर इतना विश्वास रखने के लिए धन्यवाद. पर सारी फिल्म्स मुझसे ही बनवाओगे क्या यार? तुम्हारी 'टीम इंडिया' में कोई 'मैन इनफ' फिल्म मेकर नहीं है क्या?'

हाल ही में मणिपुर में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस मामले का पुराना एक वीडियो वायरल हुआ है, जो हिंसा के दौरान कैद किया गया था. इसमें दिखाया गया कि राज्य में दो आदिवासी महिलाओं को पुरुषों के एक समूह ने नग्न अवस्था में घुमायाऔर उनके साथ छेड़छाड़ की गई. यह वीडियो अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस मामला सामने आने के बाद आम जनमानस लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक लोगों में आक्रोश फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.