ETV Bharat / entertainment

IND VS AUS फाइनल के बाद यहां स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:01 PM IST

Virushka Spotted At Kalina Airport: रविवार 19 नवंबर को ODI World Cup 2023 का फाइनल मैच था. जिसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Virat Anushka Spotted At Airport
विराट अनुष्का हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट

मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद मुंबई लौट आए हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वे एयरपोर्ट के बाहर कार में बैठते हुए नजर आ रहे हैं. विराट ने ग्रे टी शर्ट व्हाईट पैंट और व्हाईट शूज पहने हैं वहीं अनुष्का ने क्रीम कलर का सूट और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए हैं.

अनुष्का हैं विराट की सबसे बड़ी सपोर्टर
अनुष्का शर्मा स्टार क्रिकेटर और हसबैंड विराट कोहली की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं. जब भी कोई इंपॉर्टेंट मैच होता है अनुष्का विराट का हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. इस बार भी पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अनुष्का ने विराट को स्टेडियम में चीयर किया. उनकी सेंचुरी पर तालियां बजाईं और उनकी हौसला अफजाई की.

वर्ल्ड कप ना जीतने पर विराट को बंधाया ढांढस
ODI World Cup 2023 के फाइनल में इंडिया जीत हासिल नहीं कर पाई. पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया का ट्रॉफी उठाने का सपना अधूरा रह गया. सभी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के मुस्कुराते हुए चेहरे मायूसी में बदल गए. वहीं मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब दिया गया. लेकिन उनके चेहरे पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ना जीतने का दर्द साफ झलक रहा था. जिसके बाद अनुष्का ने उन्हें गले लगाकर उन्हें हिम्मत दी और उनका हौसला बढ़ाया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.