ETV Bharat / entertainment

Video on Namma Metro: बिना टिकट मेट्रो में सफर करने का तरीका बताने वाले विदेशी यूट्यूबर फिडियास की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज करेगा BMRCL

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 8:45 PM IST

विदेशी यूट्यूबर फिडियास पानायोट की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बिना टिकट जर्नी करने का तरीका बताने वाले विदेशी यूट्यूबर के खिलाफ बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन केस दर्ज करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेंगलुरु : नम्मा मेट्रो में बिना टिकट खरीद सफर करने का तरीका बताने वाले विदेशी यूट्यूबर फिडियास पानायोट पर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आपराधिक मामला दर्ज करेगा. बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने कहा है कि 'विदेशी यूट्यूबर फिडियास पानायोट का नम्मा मेट्रो में बिना टिकट खरीदे सफर करने का एक वीडियो वायरल हो रहै है और इससे संबंधित अधिकारी इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने मुफ्त में सफर करने का तरीका दिखाने वाला एक वीडियो बनाया और इसे इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया, जो कि अस्वीकार्य है.

वायरल वीडियो में क्या है?
एक यूट्यूबर ने अपने वीडियो में बताया है कि भारत में बिना टिकट मेट्रो ट्रेन में कैसे यात्रा की जाती है. वह प्लेटफार्म पर गया और बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ गया. बाद में वीडियो में साफ देखा गया कि वह सफाई देते हुए मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गया. यू ट्यूबर ने बिना कूपन डाले ही छलांग लगा दी. इस मौके पर आरोपी ने नीली शॉर्ट्स और सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी. बिना टिकट काउंटर पार कर आया आरोपी वीडियो पर बात करने के बाद मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गया.

वहीं, दूसरी तरफ का टिकट धारक कतार में खड़ा हो जाता है और टिकट काउंटर पर रख देता है. वह अकेला ही हरे दरवाजों को कूदकर पार कर बाहर निकल जाता है. इसे एक वीडियो में कैद किया गया और उन्होंने बताया कि 'यह सिर्फ भारतीय परिवहन में मुफ्त यात्रा है. यह इस तरह का पहला मामला है. इस बीच बीएमआरसीएल ने बताया कि बेंगलुरु में हमारी मेट्रो 2011 में शुरू हुई और अब तक ऐसे कोई मामले नहीं आए हैं. बिना टिकट कूदकर यात्रा करने का यह पहला मामला है.

यह भी पढ़ें: Pm Modi inaugurates Bengaluru Metro : बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.