ETV Bharat / entertainment

WATCH: इटली में वेडिंग वेन्यू से आईं वरुण तेज की तस्वीरें, अल्लू अर्जुन-राम चरण समेत शादी में पहुंचे ये सितारे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 5:08 PM IST

WATCH: साउथ एक्टर वरुण तेज की इटली में वेडिंग वेन्यू से तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन, राम चरण और पवन कल्याण समेत कई साउथ स्टार्स अपनी फिल्मों को बीच में छोड़ इस हाई-प्रोफाइल शादी में पांच दिन पहले ही इटली पहुंच चुके हैं.

Varun Tej
इटली में वेडिंग वेन्यू से आईं वरुण तेज कीं तस्वीरें

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर वरुण तेज इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर ने मौजूदा साल में साउथ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से सगाई रचाई थी. अब इस स्टार कपल की शादी की चर्चा जोरों पर है. शादी के लिए कपल ने इटली को चुना है और यहां आगामी 1 नवंबर को शादी रचाने जा रहा है. वरुण ने वेडिंग लोकेशन इटली से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, वरुण-लावण्या की शादी में स्टार मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. वरुण-लावण्या की शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार अल्लू अर्जुन, राम चरण और पवन कल्याण फैमिली समेत पहुंच चुके हैं. वरुण-लावण्या की वेडिंग फेस्टिविटीज इटली में होने जा रही है.

बता दें, वरुण और लावण्या आगामी 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस रिजॉर्ट में शादी रचाने जा रहे हैं. वहीं, 30 अक्टूबर को कपल की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू हो जाएगी. पहले कपल की कोकटेल पार्टी होगी और उसके बाद 31 अक्टूबर को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम होगा. गौरतलब है कि बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कपल का वेडिंग कॉस्ट्यूम तैयार किया है.

कहां होगा वेडिंग रिसेप्शन?

कहा जा रहा है कि कपल वेडिंग रिसेप्शन हैदराबाद में ही देने जा रहे हैं. वरुण-लावण्या का वेडिंग रिसेप्शन 5 नवंबर को होगा. मधापुर स्थित एन कंवेंशन सेंटर में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स शिरकत करने वाले हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन और राम चरण की पूरी फैमिली दस्तक देगी.

बता दें, वरुण और लावण्या साल 2016 से रिलेशनशिप में हैं. बीती 9 जून 2023 को कपल ने हैदराबाद में सगाई की थी. कपल की सगाई में फैमिली और खास रिश्तेदार ही नजर आए थे. बता दें, अल्लू अर्जुन, राम चरण और साई धर्म तेज कजिन हैं.

ये भी पढ़ें : Varun-Lavanya: चिरंजीवी-अल्लू अर्जुन समेत ये साउथ स्टार्स हुए वरुण-लावण्या के Pre-Wedding Bash में शामिल, देखें तस्वीरें
Last Updated : Oct 28, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.