ETV Bharat / entertainment

वाघा बॉर्डर पर लॉन्च होगा वरुण तेज-मानुषी छिल्लर स्टारर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का सॉन्ग 'वंदे मातरम'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 10:38 AM IST

Vande Mataram to be launched at wagah border : एक्टर वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के सॉन्ग 'वंदे मातरम' को फिल्म मेकर्स वाघा बॉर्डर पर लॉन्च करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: साउथ एक्टर वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' रिलीज को तैयार है. इस बीच फिल्म से जुड़ी बड़ी सामने आ रही है. जी हां! वरुण तेज-मानुषी की फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का गाना 'वंदे मातरम' वाघा पर लॉन्च किया जाएगा. ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीम अमृतसर के प्रतिष्ठित वाघा बॉर्डर पर जोश और जज्बा भर देने वाले गीत 'वंदे मातरम' लॉन्च करने के लिए तैयार है. जानकारी के अनुसार टीम ऑपरेशन वेलेंटाइन वाघा बॉर्डर परेड के दौरान वंदे मातरम लॉन्च करेगी.

वाघा बॉर्डर जाएंगे वरुण-मानुषी
बता दें कि गणतंत्र दिवस वीक के दौरान यह भव्य प्रोग्राम होगा, बनने को तैया है, जिसकी दर्शकों को भव्य झलक देखने को मिलेगी. पैन इंडिया फिल्म में वरुण तेज के साथ लीड रोल में मानुषी छिल्लर हैं. भारतीय वायु सेना की बैकग्राउंड पर बेस्ड यह हवाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जानकारी के अनुसार वरुण तेज और मानुषी छिल्लर परेड में शामिल होने और गाना लॉन्च के लिए वाघा बॉर्डर जाएंगे.

आगे बता दें कि यह पहली बार है कि वाघा बॉर्डर पर किसी फीचर फिल्म का गाना लॉन्च किया जा रहा है. गाने को मिकी जे. मेयर ने म्यूजिक दिया है और म्यूजिशियन सुखविंदर सिंह ने हिंदी वर्जन तैयार किया है. वहीं, गाने का तेलुगू वर्जन अनुराग कुलकर्णी ने गाया है. ऑपरेशन वैलेंटाइन फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स और सह-निर्माता गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नादकुमार अब्बिनेनी द्वारा तैयार किया गया है. फिल्म का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह गड़ा ने किया है.

यह भी पढ़ें: वंदेमातरम...वरुण तेज-मानुषी छिल्लर स्टारर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगी देशभक्ति से भरी फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.