ETV Bharat / entertainment

उस्ताद राशिद खान की हालत गंभीर, प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं संगीत सम्राट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 7:35 PM IST

Rashid Khan: उस्ताद राशिद खान का प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा है, इसके साथ ही उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम भी है. पिछले एक महीने से उनका पीयरलेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं.

Ustad Rashid Khan
उस्ताद राशिद खान

कोलकाता: संगीत सम्राट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित उस्ताद राशिद खान गंभीर रूप से बीमार हैं और लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा है. उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है और वह हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं.

कलाकार को फिलहाल पीयरलेस अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है और डॉक्टर उनकी लगातार देखभाल कर रहे हैं. शुरुआत में उन्हें मुंबई के टाटा कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और बाद में वह कोलकाता चले गए. तब से वह कई बार बीमार पड़ चुके हैं. इस दौरान, जब भी वह ठीक हुए, उन्होंने गाने रिकॉर्ड किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से खान की शारीरिक हालत बिगड़ गई है. एक तरफ वह जानलेवा बीमारियों से लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है. इस बात से उनके फैंस के बीच निराशा छाई हुई है.

खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूँ में हुआ था और वह उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे हैं. उन्हें बचपन से ही संगीत में रुचि थी और उन्होंने उस्ताद निसार हुसैन खान से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी. उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस 11 साल की उम्र में दी थी. उनके नाम कई बंगाली गाने और लोकप्रिय बॉलीवुड नंबर हैं, जैसे 'तोरे बिना मोहे चैन नहीं' और 'आओगे जब तुम'.

कुछ फिल्में जिनमें उन्होंने अपनी आवाज दी, वे हैं 'माई नेम इज खान', 'राज 3', 'बापी बारी जा', 'कादंबरी', 'शादी मैं जरूर आना', 'मंटो' और 'मीतीन मासी'. उन्हें 2006 में पद्म श्री और 2012 में बंगाभूषण से सम्मानित किया गया. 2022 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.