ETV Bharat / entertainment

Ugadi 2023 पर इन साउथ Celebs ने जारी किए अपनी अपकमिंग फिल्म के नए पोस्टर, देखें साउथ सेलिब्रिटीज ने कैसे मनाया उगादी फेस्टिवल

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 2:31 PM IST

दक्षिण भारत में आज उगादी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर जहां साउथ सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपने फैंस को उगादी की शुभकामनाएं दी हैं, वहीं इस खास मौके पर एक्टर नानी ने अपनी आगामी फिल्म दसरा का नया पोस्टर जारी किया करते हुए फैंस को उगादी विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद : उगादी नए साल की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आज (22 मार्च) से यह त्यौहार शुरू हो गया हैं. उगादी को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा भी कहा जाता है. कन्नड़ लोग इस त्यौहार के लिए युगादि शब्द का प्रयोग करते हैं. महेश बाबू, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, साई पल्लवी जैसे कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने अपने फैंस को उगादी की शुभकामनाएं दी हैं.

टॉलीवुड स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म 'दसरा' का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपने फैंस को उगादी विश किया है. पैन-इंडियन फिल्म दशहरा की रिलीज की तैयारी कर रहे नानी ने ट्वीट किया, 'आप सभी को उगादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'शाकुंतलम' और नागा चैतन्य की 'कस्टडी' के मेकर्स ने इस शुभ अवसर पर नए पोस्टर साझा किए हैं.

कस्टडी का पोस्टर
कस्टडी का पोस्टर

उगादी पर इन सेलेब्स ने किया विश
उगादी के अवसर पर साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर अपने फैमिली के साथ की तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में सभी को शोभकृत नाम उगादी की शुभकामनाएं दी है. वहीं, नंदामुरी बालकृष्ण ने ट्विटर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आपको और आपके परिवार के सदस्यों को श्री शोभकृत नाम संस्कार उगादि की शुभकामनाएं.'

  • మీకు మరియు మీ కుటుంబ సభ్యులకు శ్రీ శోభకృత్ నామ సంవత్సర ఉగాది శుభాకాంక్షలు.

    Wishing everyone a Happy Ugadi, Gudi Padwa and Chaitra Sukhladi.

    — Jr NTR (@tarak9999) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'RRR' के सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपने फैंस को उगादी की बधाई और शुभकामनाएं दी है. राम चरण और जूनि ने ट्विटर पर लिखा है, आप सभी को उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र सुखालदी की हार्दिक शुभकामनाएं.' वहीं जूनियर एनटीआर ने भी ट्विटर पर उगादी, गुड़ी पड़वो और चैत्र सुखदादि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है.

  • I wish you all a very Happy Ugadi ❤️

    — Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • మీకు మీ కుటుంబ సభ్యులకు శ్రీ శోభకృత్ నామ సంవత్సర ఉగాది శుభాకాంక్షలు !

    Wishing you all a Happy Ugadi, Gudi Padwa and Chaitra Sukhladi 🙏❤️

    — Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I wish you all a very Happy Ugadi ❤️

    — Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Wishing you all a very happy #Ugadi! Let this festive time usher in new hope, prosperity & happiness! మీ అందరికీ ఉగాది శుభాకాంక్షలు! 🙏🏻

    — Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉलीवुड स्टार पवन कल्याण ने घर पर उगादी 2023 मनाया है. महेश बाबू ने ट्वीट किया, "आप सभी को उगादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस उत्सव का समय नई आशा, समृद्धि और खुशियों की शुरुआत करें .' साईं पल्लवी ने ट्वीट किया, 'मैं आप सभी को उगादी की शुभकामनाएं देती हूं.'

यह भी पढ़ें : उगादी और गुड़ी पड़वा विशेष: खाने के 6 स्वाद बनाते हैं अच्छी सेहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.