ETV Bharat / entertainment

तुनिषा शर्मा की मां के शीजान खान पर गंभीर आरोप, बेटी पर किए शॉकिंग खुलासे

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:45 AM IST

Tunisha Sharma Death Case
तुनिषा शर्मा की मां

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने आरोपी शीजान खान की कोर्ट में पेशी से पहले उसपर गंभीर आरोप लगाते हुए शॉकिंग खुलासे किए हैं.

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले पर पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है. इस मामले में गंभीर आरोपी और तुनिषा के पूर्व बॉयफ्रेंड व टीवी एक्टर शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं. शीजान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर को खत्म हो रही है. शीजान की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी है. इससे पहले तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने आरोपी शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गौरतलब है कि तुनिषा ने 24 दिसंबर को शूटिंग सेट के मेकअप रूम में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी थी. सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा और शीजान के बीच बातचीत हुई थी.

तुनिषा की मां के शॉकिंग खुलासे

दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा और मामा पवन शर्मा ने शुक्रवार को शीजान की कोर्ट में पेशी से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए शॉकिंग खुलासे किए हैं.

  • तुनीषा, शीजान को 25 हजार रुपये तक के गिफ्ट देती थी.
  • मेरी बेटी तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दवाब था.
  • शीजान मेरी बेटी को उर्दू सिखा रहा था.
  • शीजान ड्रग्स का सेवन भी करता था.
  • शीजान से ब्रेकअप के बाद मेरी बेटी तनाव में थी
  • तनाव में आकर मेरी बेटी मुझसे दूर हो रही थी.
  • मेरी बेटी तुनिषा ने मुझे बताया था कि शीजान ने उसका इस्तेमाल किया है.
  • हमें शक है कि यह मर्डर हो सकता है.
  • मैं शीजान को आखिरी दम तक छोड़ने वाली नहीं हूं.
  • इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.

गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता से तहकीकात करते हुए शीजन के फोन से 300 पेजों की चैट्स खंगाली है. वहीं, तुनिषा का फोन भी अनलॉक हो गया है. इस मामले में शीजान की पूर्व गर्लफ्रेंड का भी नाम सामने आ रहा है. अब शुक्रवार को कोर्ट में शीजान को लेकर क्या फैसला आता है, ये देखना बाकी है.

ये भी पढे़ं : पीएम मोदी की मां के निधन पर बॉलीवुड में शोक, कंगना रनौत समेत इन सेलेब्स ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.