ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 : 'भाईजान' की 'टाइगर 3' को बड़ा झटका, चौंका देगी दूसरे दिन की कमाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 12:01 PM IST

Tiger 3 Box Office Collection Day 2 : 44.50 करोड़ से ओपनिंग कर टाइगर 3 की अपनी रिलीज के दूसरे दिन बेहद कम कमाई करने जा रही है.

Tiger 3 Box Office Collection Day 2
'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

हैदराबाद : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 ने दिवाली के दिन (12 नवंबर) रिलीज होकर थिएटर्स में धमाका मचा दिया. टाइगर 3 ने पहले ही दिन छप्परफाड़ कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दस्तक दी है. सलमान खान के करियर की टाइगर 3 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. टाइगर 3 ने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग कर थिएटर्स में धमाका कर दिया है. वहीं, अब फिल्म अपने पहले सोमवार (13 नवंबर) को बहुत कम कलेक्शन करने जा रही है.

टाइगर 3 का 2 दूसरे दिन का कलेक्शन

गौरतलब है कि शुरुआती आकड़ों में सलमान खान ने दिवाली के दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. सलमान खान के करियर की टाइगर 3 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. टाइगर 3 दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. वहीं, दिवाली के अगले दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ट्रेड एनालिसिस साइट सैकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 के दूसरे दिन का अनुमानित कलेक्शन महज 10.78 करोड़ रुपये का है, यानि फिल्म दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है.

गदर 2 को पछाड़ा, जवान-पठान से रही पीछे

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पठान (55 करोड़) और जवान (75 करोड़) के ओपनिंग डे के कलेक्शन से बेहद पीछे रह गई. शाहरुख खान की यह दोनों फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज हुई थी और किंग खान की दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000-1000 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन के मामले में टाइगर 3 ने साल 2023 में ही रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 (40 करोड़) को पछाड़ दिया है. गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

'टाइगर 3' के बारे में

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 को मनीष मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम रोल में दिख रहे हैं. वहीं फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का एक्शन कैमियो दिख रहा है.

ये भी पढे़ं : फैंस को पसंद आई एक्शन और रोमांच से भरपूर 'टाइगर 3', पर्दे पर फिर से छाई सलमान-कैटरीना की जोड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.