ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story : 'द केरल स्टोरी' ने 'द कश्मीर फाइल्स' को दी मात, जानें कितने का किया कारोबार

author img

By

Published : May 9, 2023, 8:40 AM IST

'द केरल स्टोरी' के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' की भी इन दिनों काभी चर्चा हो रही है. दोनों फिल्मों के विरोध, समर्थन, कुछ राज्यों में प्रतिबंधों के पैटर्न और कारोबार से लोग तुलना कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

The Kerala Story vs The Kashmir Files
द केरल स्टोरी बनाम द कश्मीर फाइल्स

मुंबई: सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. इसने विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मात दे दी है. फिल्म को लेकर विवादों के बीच इस लो बजट फिल्म ने अक्षय कुमार स्टारर 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन स्टार 'शहजादे' को भी बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है. मार्केट के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन यानि 8 मई को 50 करोड़ के क्लब में जगह बना लेने की उम्मीद है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द केरल स्टोरी
डे1 - 5 मई 08.03 करोड़
डे 2 - 6 मई 11.22 करोड़
डे 3 - 7 मई 16.00 करोड़
डे 4 - 8 मई 10.50 करोड़ (अनुमानित)
टोटल 45.75 करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : द कश्मीर फाइल्स
डे 1 - 11 मार्च 03.55 करोड़
डे 2 - 12 मार्च 08.50 करोड़
डे 3 - 13 मार्च 15.10 करोड़
डे 4 - 14 मार्च 15.05 करोड़
टोटल 42.20 करोड़

बता दें कि शुक्रवार यानी 5 मई को रिलीज 'द केरल स्टोरी' ने ओपनिंग डे में 8.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन यानी 7 मई को फिल्म में 16 करोड़ का कारोबार किया. वहीं चौथे दिन यानि 8 मई को प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. कुल मिलाकर 4 दिनों में फिल्म ने टोटल 45.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' ने 4 दिनों में टोटल 42.20 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था.

ये भी पढे़ं-The Kerala Story : 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.