ETV Bharat / entertainment

The 3 Roshans: एक फ्रेम में 'रोशन' परिवार की तीन पीढ़ियां, तस्वीर देख बोलीं ऋतिक रोशन की Ex- Wife सुजैन खान- Sweet Pic

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:19 PM IST

Rakesh Roshan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता-फिल्म मेकर राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन और पोते के साथ एक तस्वीर शेयर की है. एक फ्रेम में रोशन की पीढ़ियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: 'खूबसूरत' स्टार राकेश रोशन, जिन्होंने हाल ही में अपना 74वां जन्मदिन मनाया, अक्सर सोशल मीडिया पर प्यारे पलों को अपने फैंस संग साझा करते रहते हैं. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घर के बेटों के साथ एक तस्वीर साझा की है. एक फ्रेम में तीन रोशन्स की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

फिल्म डायरेक्टर और एक्टर राकेश रोशन ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'द थ्री रोशन्स'. तस्वीर में राकेश रोशन अपने बेटे-एक्टर ऋतिक रोशन और पोते रेहान रोशन के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं.

तस्वीर में, राकेश रोशन जहां व्हाइट और ब्राउन टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं वहीं उनका बेटे ऋतिक रोशन ग्रीन डेनिम हुडी, मैचिंग कैप के साथ व्हाइट टी-शर्ट में अपने बेटे के कंधे पर पोज देते दिख रहे हैं. बात करें रोशन परिवार के चिराग रेहान की तो छोटे रोशन ने ब्लैक कलर का टी-शर्ट कैरी किया है. इस पोस्ट ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने कमेंट किया है. सुजैन ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल और स्माइली फेस के साथ लिखा है, 'बहुत प्यारी तस्वीर है.'

राकेश रोशन के करियर की बात करें तो वे 'पराया धन', 'एक कुंवारी एक कुंवारा', 'जख्मी', 'दिल और दीवार', 'प्यारा दुश्मन', खूबसूरत जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं. राकेश रोशन ने 'करण अर्जुन', 'कोयला', 'कहो ना... प्यार है', 'कोई... मिल गया' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

यह भी पढ़ें:

HBD Rakesh Roshan: 74वें बर्थेडे पर राकेश रोशन के घर जुटे जितेंद्र समेत ये स्टार्स, जन्मदिन पर मनाया 50 साल की दोस्ती का जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.