ETV Bharat / entertainment

Taali Trailer Out: 'गणेश से गौरी बनने तक का सफर', रिलीज हुआ सुष्मिता सेन की 'ताली' का धांसू ट्रेलर

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:30 PM IST

Taali Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज 'ताली' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में सुष्मिता एक नए अवतार में नजर आ रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं सीरीज के ट्रेलर पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभा रही हैं. सोमवार को मेकर्स ने ताली का ट्रेलर जारी किया है. ट्रेलर में सुष्मिता सेन का दमदार अवतार देखने को मिला है. इसमें गौरी के डेयरिंग ट्रांसफॉर्मेशन, मदरहुड की जर्नी और इंडिया में थर्ड जेंडर को उनका हक दिलाने पर प्रकाश डाला गया है. एक्ट्रेस का यह नया अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आया है.

'ताली' का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत सुष्मिता सेन के नए अवतार से होती है, जिसमें वह अपना परिचय देते हुए 'नमस्कार' करती हैं. वह बताती हैं, 'ये गौरी भी कभी गणेश था.' इसके बाद ट्रेलर में गौरी के बचपन को दिखाया जाता है. बचपन में गौरी का नाम गणेश रहता है. एक टीचर गणेश से पूछती हैं कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा. जिस पर गणेश कहता है कि वह बड़े होकर मां बनेगा. टीचर कहती हैं कि एक मर्द कभी भी मां नहीं बनता है. इसके बाद गणेश को कुछ ट्रांसजेंडर्स के साथ दिखाया जाता है. मां बनने की इच्छा से लेकर गणेश से गौरी बनने तक, फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी और अपनी लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने तक इस ट्रेलर में दिखाया गया है.

सुष्मिता सेन ने सोमवार को अपनी आगामी वेब सीरीज ताली का ट्रेलर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गौरी आ गयी है. अपना स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर. ताली - बजाएंगे नहीं, बजवाएंगे.' ट्रेलर के सामने आते ही फैंस और दर्शकों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक फैन ने सुष्मिता सेन के किरदार की तारीफ करते हुए लिखा है, 'एक्ट्रेसेस द्वारा चुने गए नीरस किरदारों में से एक किरदार चुनने के लिए आपको सलाम है.' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस मैम. राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार.' अन्य यूजर्स ने भी सुष्मिता सेन और ताली की तारीफ करते हुए अपना प्यार दिया है. यह वेब सीरीज 15 अगस्त को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.