ETV Bharat / entertainment

Sushmita Sen: 2.5 करोड़ व्यूज के साथ 'ताली' बनी इंडिया की बेस्ट ओरिजिनल सीरीज, सुष्मिता ने लिखा,'ताली की गूंज अब हर जगह'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 6:06 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को स्ट्रीम हुई, और कुछ दिनों में ही 'ताली' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सुष्मिता की 'ताली' 2.5 करोड़ व्यूज के साथ बेस्ट ऑरिजिनल सीरीज में से एक बनी गई है.

Taali Becomes India's biggest web series
ताली बनी इंडिया की बेस्ट ओरिजिनल सीरीज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' 15th अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जा रही है. जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों के द्वारा खूब सराहा जा रहा है. ताली में सुष्मिता ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, ताली की कहानी रियल लाइफ पर बेस्ड है इसमें एक्ट्रेस एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रही हैंं, जो कि पहले एक लड़का होता है और बाद में ट्रासजेंडर की लाइफ अपनाता है.

बेस्ट ऑरिजिनल वेब स्टोरी में से एक बनी ताली
'ताली' के मेकर्स और सुष्मिता के लिए ये अच्छी खबर है कि ताली सिर्फ 10 दिनों में बेस्ट ऑरिजिनल सीरीज बन चुकी है. सुष्मिता की 'ताली' ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सुष्मिता सेन ने अर्जुन सिंह बारां और कार्तिक डी. निशानदार के प्रोडक्शन और रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी बायोग्राफीकल सीरीज में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाई है.

2.5 Cr. व्यूज के साथ ताली बनी बेस्ट सीरीज
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही 'ताली' 10 दिनों में 2.5 करोड़ व्यूज के साथ बेस्ट ऑरिजिनल स्टोरी में से एक बन गई है. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'ताली' के पोस्टर के साथ लिखा, 'ताली की गूंज अब हर जगह, मैं दिल से आभारी हूं ताली को इतनी सफलता दिलाने के लिए, थैंक्यू फॉर ऑल द लव'. ताली में सुष्मिता के अलावा कृतिका देव, अंकुर भाटिया, सुव्रत जोशी जैसे कलाकार इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.