ETV Bharat / entertainment

सुष्मिता सेन ने शादी के लिए इरा-नुपूर को दी बधाई, पूर्व मिस यूनिवर्स का दूल्हे की मां से भी है खास रिश्ता, जानें क्या?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 8:45 PM IST

Sushmita Sen Nupur Shikhare: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने खूबसूरत तस्वीर के साथ न्यूलीवेड कपल इरा खान-नुपूर शिखरे को शादी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. क्या आपको पता है कि सुष्मिता सेन का नुपूर शिखरे और उनकी मां से क्या रिश्ता है? आइए जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: इरा खान-नुपूर शिखरे अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते शनिवार को कपल ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की, जिसमें मुकेश अंबानी, शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी पहुंची थीं. पार्टी के बाद, आज, 14 जनवरी को एक्ट्रेस ने कपल को शादी के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

रविवार को सुष्मिता सेन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कपल के साथ एक लेटेस्ट फोटो अपलोड की है. यह तस्वीर वेडिंग रिसेप्शन के दौरान ली गई हैं. तस्वीर में सुष्मिता सेन को इरा-नुपूर के फोटो के सामने खड़े होते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने पार्टी के लिे नेवी ब्लू कलर की साड़ी को चुना था. फोटो के लिए एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ शानदार पोज दिया है.

फोटो को पोस्ट करते हुए कई सारे इमोजीज के साथ सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा है, 'मैंने उन्हें यहां तक पहुंचने की उनकी खूबसूरत यात्रा देखी है. इरा और नूपुर पोप को बधाई, आप हमेशा जीवन और उसके सभी आशीर्वादों का जश्न मनाएं. यहा एक नया चैप्टर और नया बंधन हैं. आई लव यू सो मच. बधाई हो मां प्रीतम शिखारे.'

क्या है सुष्मिता सेन का नुपूर शिखरे और मां प्रीतम से रिश्ता
सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस के लिए जानी हैं. उनके इस फिटनेस के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि नुपूर शिखरे का हाथ है. जी हां, नुपूर शिखरे सुष्मिता सेन के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ कई बार तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं. अब बात करें नुपूर शिखरे की मां प्रीतम शिखरे के साथ एक्ट्रेस के रिश्ते की, तो प्रीतम शिखरे एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं. सुष्मिता सेन ने कथक डांस प्रीतम शिखरे से सीखा है. इसलिए वह नुपूर शिखरे की मां को गुरु मां भी कहती हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल डांस डे पर प्रीतम शिखरे को एक वीडियो ट्रिब्यूट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Jan 14, 2024, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.